सीतापुर: परम्परागत ढंग से मनाई गई गांधी व शास्त्री की जयंती

सीतापुर। 02 अक्टूबर 2024 को गांधी एवं शास्त्री जयंती समारोह पूरे जनपद में परम्परागत ढंग से मनाया गया। गांधी जी के जीवन-मूल्यों व आदर्शों पर आधारित धर्म, जाति रंग आदि भेदभावों को मिटाकर निर्बल वर्ग के कल्याण संबंधी अन्त्योदय की उनकी अवधारणा, भावनात्मक एकता तथा प्रगति के मार्ग पर अबाध गति से अग्रसर होने का सभी ने संकल्प लिया।

जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण किया। इसके उपरान्त अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नीतीश कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट आदि अधिकारियों व कर्मचारियों ने गांधी जी व लाल बहादुर जी के चित्रों पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन किया। विपिन चन्द्र वर्मा ‘‘श्याम जी‘‘ एवं उनकी टीम द्वारा कलेक्ट्रेट में रामधुन भजनों प्रस्तुतीकरण भी किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में गांधी जी के संघर्षों एवं योगदान को याद करते हुये सराहना भी की। गांधी दर्शन की वर्तमान में उपादेयता एवं प्रासंगिकता के विषय में बताया। बापू का अन्त्योदय, जो अन्तिम व्यक्ति के कल्याण की बात करता है एवं सर्वोदय, जो सभी के कल्याण की कामना करता है। वर्तमान के भारत का यह एक महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनैतिक एवं आर्थिक लक्ष्य होना चाहिए, महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि वर्तमान समय भी हिंसा किसी न किसी रूप में आज भी समाज में व्याप्त है, जब तक यह किसी न किसी रूप में प्रकट होती रहेगी, गांधी जी की अहिंसा का विचार न केवल भारत बल्कि विश्व के लिए प्रासंगिक बना रहेगा। इस दौरान जिलाधिकारी ने आत्मनिर्भरता के गांधीवादी दर्शन को स्पष्ट करते हुए कहा कि वर्तमान समय में यह आवश्यक है कि हमारे गांव स्वावलम्बी बनें।

इनसेट – ब्लॉकों में मनाई गई महापुरुषों की जयंती
सांडा-सीतापुर। विकास खण्ड सकरन क्षेत्र के ब्लॉक परिसर के साथ विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों पर बुधवार 2 अक्टूबर को राष्ट्रीय ध्वज फहराकर महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई। ब्लॉक परिसर में रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीताराम रामधुन के साथ महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों का माल्यर्पण कर जयंती मनाई गई। क्षेत्रीय विधायक निर्मल वर्मा, बीडीओ श्रीश गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख मिथलेश कुमारी के साथ सभी ने महापुरुषों की जयंती मनाई और ब्लॉक परिसर में झांडू लगाकर स्वच्छता का संदेश भी दिया।

वहीं महमूदाबाद तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी शिखा शुक्ला ने ध्वजारोहण के पश्चात दोनांे महापुरूषों के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। नगर पालिका परिषद कार्यालय में ईओ शैलेंद्र दुबे, विकास खंड पहला, रामपुर मथुरा व महमूदाबाद में ध्वजारोहण कर दोनों महापुरुषों के चित्रों पर पुष्पार्चन किया गया।

सीता ग्रुप आफ एजूकेशन की सभी शाखाओं में ध्वजारोहण के बाद विद्यार्थियों व शिक्षकों को स्वच्छता की शपथ दिलाये जाने के साथ बच्चों के बीच गांधी-शास्त्री के जीवन से जुड़े प्रश्नों की प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया, जिसमें बंहतरीन प्रदर्शन करने वालों विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया। सेठ एमआर जयपुरिया के बच्चों के द्वारा रामकुंड चौराहे पर झाडू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया। राजकीय महाविद्यालय, जवाहर लाल नेहरू पालीटेक्निक, मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट, कालविन इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज, गोडैचा स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल कन्या शिक्षण संस्थान, संजू प्रजापति स्मारक इंटर कालेज, सरदार सिंह कांवेंट इंटर कालेज, एमएसडी इंटर कालेज समेत क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में ध्वजारोहण करने के साथ साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया।

वहीं बेहटा क्षेत्र के तंबौर कस्बे में गाँधी जयंती बड़े ही उत्साह से मनाई गई। सभी विद्यालयों में इस मौके पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं इसी दिन जन्मे भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री को उनके चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया। रामपाल सिंह रामकिशोरी देवी इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य ओ0 पी0 सिंह ने प्रभात फेरी से पूर्व छात्र छात्राओं को सम्बोधित कर दोनों महापुरूषों के जीवन पर प्रकाश डाला। वहीं रेडियन्स इण्टर कालेज, कस्तूरबा गाँधी, कम्पोजिट विद्यालय अहमदाबादगंज, जीनियस मांटेसरी स्कूल सहित कई विद्यालयों के बच्चों ने कस्बे के विभिन्न मार्गों पर प्रभात फेरी निकाल कर महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री अमर रहे के नारे लगाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें