
- कोतवाली लहरपुर में गायब व्यापारी के भाई ने दी तहरीर
लहरपुर-सीतापुर। जनपद बिजनौर के थाना हल्दौर क्षेत्र के ग्राम पैजनिया हवाई निवासी मुजीब पुत्र कय्यूम ने कोतवाली प्रभारी लहरपुर विजयेन्द्र सिंह को लिखित प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह बिस्कुट बनाने का कार्य करता है जिसकी एक बेकरी पड़ोसी जनपद लखीमपुर खीरी तथा दूसरी शाहजहांपुर में स्थित है। पीड़ित ने बताया कि उसका भाई मोहसिन बीती 13 मार्च को लगभग 2 बजे लखीमपुर से लहरपुर के लिए किसी कार्य से आया था। जिसके बाद पीड़ित द्वारा शाम को करीब 6 बजे जब मोहसिन को फोन किया तो मोहसिन द्वारा बताया गया कि मैं 7 बजे तक वापस आ जाऊंगा।
जिसके पश्चात पीड़ित ने 7.45 पर अपने भाई को फोन किया लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। जिसके बाद पीड़ित द्वारा लगातार कॉल किया गया परंतु कोई जवाब ना मिला। मोहसिन ने पीड़ित को 8.56 पर अपनी लोकेशन भेजी फिर पीड़ित ने मोहसिन को फोन लगाया लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। जिसके बाद पीड़ित परेशान हो गया और वह बार-बार मोहसिन को कॉल करता रहा।
बाद में केसरीगंज पुलिस चौकी पुलिस ने मोहसिन का फोन रिसीव किया, पुलिस द्वारा बताया गया कि उन्हें एक लाल कलर की अपाचे मोटरसाइकिल संख्या यूपी 22 एके 2660 और एक मोबाइल मिला है तथा पीड़ित को पुलिस चौकी पर बुलाया गया। जिसके बाद पीड़ित अपने दो और साथियों के साथ केसरी गंज पुलिस चौकी लहरपुर पहुंचा। पुलिस ने बताया कि यह घटना लाल कमल ढाबा व होंडा एजेंसी से कुछ आगे हुई है। जिसके बाद पीड़ित व उसके दोनों साथी मोहम्मद सिकंदर व मोहम्मद वसीम को पुलिस घटनास्थल पर ले गई और पुलिस तथा पीड़ित व पीड़ित के साथियों ने चारों ओर अपने भाई की खोजबीन की तो वहां पर उसके भाई का हेलमेट व बाएं पैर का एक जूता पड़ा मिला।
घटना को देखकर पीड़ित को अपने भाई के साथ किसी अनहोनी का अंदेशा लग रहा है। पीड़ित के भाई मोहसिन की लंबाई लगभग 5 फीट 6 इंच है रंग सांवला हल्की दाढ़ी नीले चेक की शर्ट व नीला ट्राउजर पहन रखा है। जिसके बाद पीड़ित द्वारा 14 मार्च को भी अपने भाई की तलाश जारी रखी गई और तलाश करते हुए लाल कमल ढाबा के मालिक के पास पहुंचे तथा उनके ढाबे में लगे सीसीटीवी में देखने का अनुरोध किया तो ढाबा मालिक ने अपने सीसीटीवी कैमरे दिखाएं।
कैमरे में पीड़ित का भाई मोहसिन तहसील मार्ग पर रात्रि करीब 8.52 पर जाते हुए दिखाई दे रहा है। जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी मौजूद है। पीड़ित मुजीब ने कोतवाली पुलिस को उक्त घटना से अवगत कराते हुए मामले को संज्ञान में लेकर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है।