सीतापुर : क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में भड़की ब्लाक प्रमुख

सीतापुर। ग्रामीण क्षेत्रों के चहुंमुखी विकास के लिए मंगलवार को विकास खंड कार्यालय के सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्यों, ग्राम प्रधानों की बैठक प्रमुख रामदेवी भार्गव की अध्यक्षता में की गई। बैठक में क्षेत्र में कराए जाने वाले कार्यों की कार्ययोजना तैयार की गई। बैठक के मुख्य अतिथि कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही ने ग्राम विकास/ग्राम पंचायत अधिकारियों की अनुपस्थित पर नाराजगी व्यक्त की तथा उनसे बीडीसी का नाम पूंछा, नाम न बताने पर कड़ी फटकार लगाते हुए कहा आप लोग चुने हुए प्रतिनिधि का नाम नहीं जानते हो, कैसे ग्रामीण क्षेत्र का विकास कराओगे।

प्रधान आप लोगों से त्रस्त हैं, घूसखोरी की भी बराबर शिकायत आती है इस सरकार में यह सब बंद करना होगा। सभी सदस्यों की समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों से कहा तथा व्यवहार सुधारने की नसीहत दी। गांव में बैठक करने, जन समस्याओं के निराकरण में लापरवाही न बरतने को कहा तथा पंचायत के कार्यों में रूचि लेकर तेजी लाने को कहा। उन्होंने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को आश्वस्त किया कि अगर कोई काम इस वित्तीय वर्ष में रह जाता है तो अगली बार हो जाएगा। विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि अनुराग मिश्र ने बीडीसी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा सांसद एवं मंत्री के प्रयासों से क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य कराए गए हैं जो शेष रह गए हैं वह भी शीघ्र पूरे होंगें। इससे पूर्व खण्ड विकास अधिकारी आत्मप्रकाश रस्तोगी ने वित्तीय वर्ष 23-24 में पंचम वित्त के अन्तर्गत होने वाले व हो चुके कार्यों का विवरण दिया। 15 वें वित्त के टाइड तथा अन्टाइड कार्यों का भी व्यय विवरण दिया। इस दौरान उन्होंने सदस्यों से अपनी अपनी ग्राम पंचायत में शेष विकास कार्यों के प्रस्ताव भी मांगे।

क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा लगभग चार करोड़ के प्रस्ताव पेश किए गए जिसमें एक करोड़ तीस लाख के प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। कटियारा के क्षेत्र पंचायत सदस्य ने ग्राम पंचायत में आज तक एक भी खुली बैठक नहीं कराये जाने का आरोप लगाया। क्षेत्र पंचायत सदस्य पंकज शुक्ला ने बताया मझिगवाँ की शीलम देवी दोनों पैरों से विकलांग है लेकिन कार्यवाही रजिस्टर की नकल न मिल पाने के कारण वह कोई भी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रही है। गरीबों के राशन कार्ड नहीं बन पा रहे है। नौनेर के प्रधान प्रतिनिधि वीरेंद्र मिश्र ने गाँव में एक भी पात्र की पेंशन न बनाये जाने, सफाई कर्मी के गाँव न जाने तथा परिवार रजिस्टर बनाए जाने का मुद्दा उठाया।

वर्ल्ड विजन इंडिया की प्रतिमा वर्मा ने भी परिषदीय विद्यालयों में कराए गए कार्यों की जानकारी दी। प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश वर्मा ने उपस्थिति सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दियाइस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि अनुराग मिश्रा, सुनील मिश्र बब्बू, संजय जायसवाल, रोहित मिश्र, राकेश मिश्रा, अमित भार्गव, प्रधान अनुपम सिंह, हरविंदर सिंह, अमित सिंह, संजय मौर्या, एकराम वर्मा सहित एडीओ, स्वास्थ्य विभाग, आपूर्ति विभाग, जलजीवन मिशन के अधिकारियों सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें