सीतापुर : तीन दिन बाद मिला नहर में डूबे हुए बच्चे का शव

सीतापुर । बिसवां नगर (सीतापुर)। कोतवाली बिसवां क्षेत्र के मोहल्ला दायरा निवासी रहमत का नाबालिग पुत्र राजा अपने दोस्तों के साथ गुरुवार शाम करीब चार बजे शारदा सहायक नहर में नहाने की वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया था। जिसकी सूचना पाकर बिसवां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से नहर में बच्चे की तलाश शुरू की थी। लेकिन बच्चे का पता नहीं चल रहा था। जिस कारण प्रभारी निरीक्षक बिसवां अनिल कुमार सिंह ने एसडीआरएफ की टीम व कोतवाली पुलिस को रेस्क्यू ऑपरेशन में लगाया।

शव ढूंढते एसडीआरएफ की टीम

टीम द्वारा तीन दिनों तक लगातार शारदा सहायक नहर में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर डूबे बच्चे के लापता शव को कंचनपुर गांव के सामने से बरामद किया गया। बच्चे का शव मिलने की सूचना परिजनों को मिलते ही उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि आज एसडीआरएफ की टीम की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन कर बच्चे के शव को शारदा सहायक नहर में कंचनपुर गांव के पास से बरामद कर लिया गया है तथा शव का पंचनामा कर अंत्य परीक्षण हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले