अमन अवस्थी
लहरपुर-सीतापुर। कस्बे के मोहल्ला बेहटी में प्रमुख सर्राफा व्यावसाई लाल रामलाल रस्तोगी के घर बम बरामद होने की खबर के बाद इलाके हड़कम्प मच गया। सर्राफा व्यवसाई के पुत्र हरीश रस्तोगी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। आनन-फानन में तमाम आला अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच गये। पुलिस ने घर को सील कर बम निरोधक दस्ते को सूचना दी। मौके पर पहुंचा बम निरोधक दस्ता बरामद बम को निष्क्रिय कर अपने साथ जांच के लिए ले गया।
बुधवार की सुबह एक अज्ञात नम्बर से कस्बे के प्रमुख सर्राफा ब्यवसाई लाला रामलाल सर्राफ के मालिक रामलाल के पुत्र हरीश रस्तोगी के मोबाईल अज्ञात नम्बर से फोन कॉल आई। फोन करने वाले ने पहले जान से मारने की धमकी देते हुए 20 लाख फिरौती जी मांग की। तय समय में फिरौती की रकम न देने पर दूकान व् घर को व्म से उड़ने धमकी दी गई। साथ ही पास ही पुराने घर के बाहर बम रखे जाने की बात बताई गई। देखने पर पुराने घर के बाहर कोने में रखा बम बरामद हुआ। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
जिसके एसडीएम सूरेश कुमार, सीओ अखंड प्रताप सिंह व कोतवाली प्रभारी चौम्पियन लाल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुच गये। इसी बीच घटना का समाचार फैलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर को सील कर सूचना बम निरोधक दस्ते को दी गई। मौके पर पहुंचा बम निरोधक दस्टे ने बरामद बम को निष्क्रिय कर बम को अपबे साथ जांच के लिए गया। व्यवसाई हरीश रस्तोगी की और से पुलक को तहरीर दी गई है। समाचार लिखे जाने तक तमाम आला अधिकारी जांच में जुटे हुए थे।














