सीतापुर : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास प्रमाण पत्र पाकर दिव्यांगों के खिले चेहरे

सीतापुर । प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत चयनित दिव्यांग लाभार्थियों को मछरेहटा में क्षेत्रीय विधायक ने आवास के प्रमाण पत्र वितरित किये आवास के प्रमाण पत्र पाकर दिव्यांग जनों के चेहरों पर मुस्कान देखी गयी बताते चले कि विकास खण्ड मछरेहटा के सभागार में आयोजित आवास प्रमाण पत्र वितरण समारोह में सभी दिव्यांगों ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का वर्चुअल प्रसारण देखा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक राम कृष्ण भार्गव ने कहा कि 66 दिव्यांग लाभार्थियों को आवास का प्रमाण पत्र सौपा गया है और बारिश के कारण जिन लोगो के कच्चे मकान ढह गई है जल्द ही उनको भी आवास योजना से जोड़ा जाएगा और लाभ दिया जाएगा।

क्षेत्रीय विधायक ने दिव्यांगों को आवास के प्रमाण पत्र सौंपे

वहीं विधायक मिश्रिख ने इस अवसर पर दिव्यांग जनों को शौचालय आवंटन के प्रमाण पत्र जारी किए जल जीवन मिशन द्वारा लचर प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन ने समय से काम पूरा नही किया है और ग्रामीण इलाकों में अच्छी अच्छी सड़के खोद डाली है इससे ग्रामीणों में रोस है ।

विधायक ने कहा जिनके घर बारिश में ढह गए उनको भी आवास का लाभ दिया जाएगा

वहीं उन्होंने कहा इस बावत शाशन में सम्बंधित विभाग के मंत्री व मुख्यमंत्री महोदय को पत्र लिख कर भेजा गया है शीघ्र ही इस पर कार्य प्रारम्भ हो जाएगा इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजय भार्गव ,खण्ड विकास अधिकारी अजीत यादव ,एपीओ अर्चना सिंह ,सचिव रणविजय सिंह,छाया यादव,श्वेता यादव ,आदि लोग उपस्थित रहे ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें