सीतापुर। शुक्रवार की सुबह थाना रामपुर कलां क्षेत्र में अयोध्या से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना की जानकारी होते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर जा पहुंचा और पांच एंबुलेंस को बुलाकर घायल श्रद्धालुओं को तत्काल स्थानीय सीएचसी ले जाया गया। जहां से उनमें से छह की हालत नाजुक देख उन्हें सीतापुर रेफर कर दिया गया। सीतापुर पहुंचते ही घायलों का हालचाल लेने क्रे लिए भाजपा जिलाध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी मौके पर जा पहुंचे। वहीं घायलों में से दो की हालत नाजुक होने पर उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया।
बताते चलें कि 7 फरवरी को सीतापुर से कई बसें भगवान राम के दर्शन कराने के लिए श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या गई थी। जहां से दर्शन कराकर श्रद्धालुओं की बस वापस लौट रही थी। जनपद सीतापुर के थाना रामपुर कलां क्षेत्र में देवकलिया गांव के निकट सामने से आ रहे ट्रक ने बस में टक्कर मार दी। जिससे बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में चीखोपुकार मच गई। आनन-फानन में जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच बस में सवार करीब 45 श्रद्धालुओं को बाहर निकाला और बुलाई गई एंबुलेंस के जरिए स्थानीय सीएचसी पर ले जाया गया। जहां उनमें से 6 श्रद्धालुओं की हालत नाजुक मिली। जिस पर सीएचसी चिकित्सकों ने उन्हे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
उधर जिला अस्पताल पहुंचते ही घायलों का उपचार किया जाने लगा। इसी दौरान दो श्रद्धालुओं की हालत नाजुक देख उन्हें लखनऊ के लिए रेफर किया गया। तब तक सूचना पाकर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला, जिला महामंत्री विश्राम सागर राठौर, जिला मंत्री जय सिंह, नगर अध्यक्ष आकाश अग्रवाल सहित पार्टी के पदाधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और सभी का हाल चाल लिया। इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल के कर्मचारियों तथा चिकित्सकों को निर्देशित किया कि इन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।