सीतापुर : जिला अस्पताल में लगा मुख बाधिर का कैंप

सीतापुर। मूक बाधिर कैंप मूक बधिरता एक जन्मजात दोष हैं जिसमें बच्चें जन्म से न सुन पाते है और न ही अच्छे से बोल पाते हैं । विनायक कास्मेटिक सर्जरी एण्ड लेजर सेन्टर एक गैर सरकारी संगठन है जोकि मूक बधिरता की समस्या के समाधान के लिए काम कर रहा हैं । मूक बधिरता के उपचार के लिए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम ( आरबीएसके ) के अर्न्तगत किया जा रहा है ।

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम ( आरबीएसके ) के साथ विनायक कास्मेटिक सर्जरी एण्ड लेजर सेन्टर ने दिनांक 28.04.2022 को जिला अस्पताल सीतापुर में एक मूक बाधिर कैंप आयोजित किया गया जिसमें अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा ० उदय प्रताप , डी ० ई ० आइ ० सी ० मैनेजर डा ० सीमा कसौधन मोइन अली व टीम के अन्य सदस्य उपस्थित थे ।

कैम्प में 36 बच्चों का पंजीकरण किया गया । जिनका उपचार ( काकलियर इम्प्लांट ) निःशुल्क किया जायेगा । संस्था द्वारा कार्यक्रम के उपचार प्रोटोकाल और जागरुकता के बारे में जानकारी एवं सहायता भी प्रदान की ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें