सीतापुर : पेड़ से टकराई कार, कई घायल

महमूदाबाद, सीतापुर। शादी समारोह में शामिल होने जा रहे लोगों की तेज रफ्तार अनियंत्रित कार पेंड़ से जाकर टकरा गई। दुर्घटना में कार में सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए एम्बूलेंस की मदद से सीएचसी महमूदाबाद में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई। घायल बाराबंकी जनपद व बिहार प्रदेश के बताए जा रहे हैं।

सोमवार की देररात बिलौली बाजार-बाबा बाग के बीच तेजगति से आ रही अनियंत्रित कार सड़क के किनारे पेंड़ से जा टकराई। दुर्घटना में कार सवार अमरजीत यादव (35) पुत्र सुरेंद्र निवासी बौद्ध नगर कोतवाली देंवा जनपद बाराबंकी, विनोद साहनी (30) पुत्र महंत साहनी निवासी सिवान बिहार सहित चार अन्य लोग गंभीररूप से घायल हो गए। घायलों को एम्बूलेंस की मदद से इलाज के लिए सीएचसी महमूदाबाद लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी। कार शिवान बिहार की बताई जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले