
- ग्रामीणों ने लिखित सूचना देकर दर्ज कराया मुकदमा
- पशु चिकित्सकों द्वारा किया गया पोस्टमार्टम
इमलिया सुल्तानपुर /सीतापुर। थाना इमलिया सुल्तानपुर इलाके के ग्राम हरिनाथपुर में होली के अगले दिन गांव के आठ लोगों द्वारा गोवंश की बड़ी ही क्रूरता के साथ हत्या कर दी गयी। शिकायतकर्ताओं ने थाना इमलिया सुल्तानपुर में लिखित तहरीर देकर आरोप लगाया कि गांव के सतीश पुत्र नंदा, बाजपेयी पुत्र प्रकाश, शीतल पुत्र प्रकाश, शिवबक्श पुत्र हीरा, मनोज पुत्र सरूप, दीपू पुत्र भूप, सर्वेश पुत्र सुकाली, चरंजू पुत्र मूल्लू आदि के द्वारा गोवंश (सांड) को पहले लाठी डंडों से पीटा, फिर आंखों को फोड़ा, सींग तोड़े, भालियों से कई जगह वार किया गया व भाली को गुदा में डालकर बुरी तरह घायल कर दिया गया।
इसके बावजूद जब गोवंश नहीं मरा तो फिर से मारा पीटा व हत्या करके सूखी नहर में फेंक दिया गया। जिससे अन्य ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया और थाना इमलिया सुल्तानपुर जाकर नामजद लिखित तहरीर दी गयी। जिस पर थाना पुलिस द्वारा संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

पशु चिकित्सकों डॉ प्रतीक सिंह पशु चिकित्साधिकारी ऐलिया, डॉ अजय पाल पशुचिकित्साधिकारी सहादतनगर व डॉ जेबी सिंह पशु चिकित्साधिकारी महोली के द्वारा गोवंश का पोस्टमार्टम किया गया। गोवंश को ससम्मान दफना दिया गया है।
थानाध्यक्ष इमलिया सुल्तानपुर शैलेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि गांव के कुछ लोगों द्वारा गोवंश की क्रूरता पूर्वक हत्या करने की सूचना मिली थी। जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पशु चिकित्सकों द्वारा पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने पर स्थिति स्पष्ट होगी।