सीतापुर। अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता परिषद के बैनर तले तथा वरिष्ठ अधिवक्ता विजय अवस्थी के नेतृत्व में आज दर्जनों अधिवक्ताओं ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया तथा एक ज्ञाापन सिटी मजिस्ट्रेट अमृता सिंह को सौंपा। सौपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि विगत दिनो जनपद लखनऊ के मोहनलालगंज में अधिवक्ताओ के साथ स्थानीय पुलिस द्वारा मारपीट करके बर्बरतापूर्ण कार्यवाही की गई थी।
जिसमें पीडित अधिवक्ता दोषी पुलिस कर्मियो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की माँग कर रहे है। लखनऊ की इस घटना ने पूरे प्रदेश के अधिवक्ता, पुलिसिया कार्यशैली को लेकर हतप्रभ है कि आपके शासन काल में पुलिस व्यक्ति की सुरक्षा को लेकर बनाये गये कानूनो का उल्लंघन कैसे कर रही है।
सड़क पर उतर अधिवक्ताओं ने किया पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ प्रदर्शन
उ०प्र० के विभिन्न हिस्सो में प्रायः ऐसी घटनाये हो रही है। जिनमें अधिवक्ता समुदाय पुलिसिया, उत्पीडन का शिकार हुआ है। अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता परिषद द्वारा मांग की गई है कि मोहनलाल गंज में अधिवक्ताओं के साथ मारपीट करने वाले पुलिस कर्मियो तथा उनका संरक्षण दे रहे पुलिस अधिकारियो के विरूद्ध न्यायिक जाँच करवाकर प्रभावी दण्डात्मक कार्यवाही करायी जाय तथा मोहनलाल गंज में अधिवक्ताओं पर दर्ज मुकदमें वापस लिये जाये।
यह कि प्रदेश की न्याय व्यवस्था के महत्वपूर्ण अंग अधिवक्ता समाज को कानूनी सुरक्षा दिलाये जाने हेतु ‘एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट’ लागू कराया जाय। उपरोक्त माँगो को पूरा नही किया जाता है तो अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता परिषद सम्पूर्ण भारत में आन्दोलन के लिये बाध्य होगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी। इस मौके पर कुलदीप कुमार पांडेय समेत अनेकों अधिवक्ता मौजूद रहे।