सीतापुर। मिश्रिख कस्बे के कुतुबनगर रोड पर श्रीचंद्र भगवान ला डिग्री कालेज में वार्षिक समांरोह का आयोजन सम्पन्न हुआ आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय न्यायमूर्ति श्रीमती ज्योत्स्ना शर्मा, न्यायाधीश (उच्च न्यायालय इलाहाबाद)उपस्थित रही। पधारे अतिथियों ने दीप प्रचलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में सबसे पहले छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। उसके बाद वेलकम सोंग बुद्धू सा मन है , ओल्ड हिंदी रीमिक्स डांस , दादाजी की छड़ी हूं मैं , रघुपति राघव राजा राम , ग्रुप डांस , मिस्टर इंडिया डांस , कमेडी ड्रामा , हनुमान चालीसा , वर्ल्ड क्लासमेट फनी डांस , शिव स्तुति , हर घर मैदान फतेह ऐसे कई कार्यक्रम छोटे-छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। आयोजित कार्यक्रम में विशेष रूप से श्री एस एस उपाध्याय द्वारा लिखी गई पुस्तक ग्लोबल राम पर विविध पर चर्चा व विमोचन भी किया गया। छोटे-छोटे बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व मतदान जागरूकता कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।
जिसमें विशिष्ट अतिथि श्री एस एस उपाध्याय पूर्व जनपद न्यायाधीश एवं विद्युत परामर्शदाता, डा. कमल अहमद विधि विभाग (लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ), श्री उमेश त्रिवेदी (सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश) , डा. मसूदन दीक्षित (सचिव, रानी लक्ष्मीबाई स्कूल लखनऊ) के द्वारा श्री चंद्र भगवान स्कूल के संरक्षक श्री बाबा जी को बहुत-बहुत बधाई दी गई। उन्होने कहा एक छोटे से कस्बे में इस ला डिग्री कॉलेज व नर्सरी एलकेजी से लगाकर बड़े बच्चों तक कॉलेज खोल कर बच्चों के भविष्य के बारे में उन्होंने बहुत ही अच्छा कार्य किया है । उन्होने प्रधानाचार्या रिंटू सिंह को बहुत शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 में ला डिग्री कालेज की नींव मिश्रिख में रखी गई थी।जिसके बाद यहाँ के कर्मठ शिक्षकों द्वारा विद्यालय को एक नई पहचान दिलाने का जो कार्य किया गया है वह वाकई सराहनीय है।ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों में प्रतिभा का विकास होता है। कार्यक्रम में इंग्लिश मीडियम प्रधानाचार्य समीर गौतम,आशीष त्रिपाठी, सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन रवि सिंह द्वारा किया गया।इसके अलावा कार्यक्रम में विधायक रामकृष्ण भार्गव, ब्लॉक प्रमुख रामकिंकर पांडेय, सहित प्रधान रामकिशोर वर्मा बड़कन्ने प्रधान,सहित नगर के वरिष्ठजन उपस्थित रहे।