अटरिया-सीतापुर। जनपद की नेशनल हाइवे पर अटरिया थाना क्षेत्र के नीलगांव तिराहे के सामने अटपटे ढंग से टेक्सियां खड़ी कर सवारियां भरी जाती है। जो कि दिन हादसे का कारण बनती है। टैक्सी चालकों की मनमानी से परेशान नागरिकों ने अटरिया थाना प्रभारी से लिखित प्रार्थना पत्र देकर उक्त समस्या से निदान दिलाने की बात कही है।
बता दें यह पूरा मामला अटरिया कस्बे के नीलगांव तिराहे के सामने का है जहां पर टैक्सी चालक अपने मनमाने तरीके से वाहन खड़े कर देने से रोड पर कई हादसे हो चुके हैं जिससे अब इस स्थान को हादसों का केंद्र माना जाने लगा है। जिसको देखते हुए आसपास के निवासियों ने उक्त समस्या से निदान पाने के लिए कई बार डग्गामार वाहन चालकों को इस बारे में बताया भी है कि वह अपने वाहन किसी सुरक्षित जगह पर खड़े करें ताकि रोड पर आवागमन बना रहे और हादसे भी रोके जा सकें किंतु डग्गामार वाहन चालकों की मनमानी के करण समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। जिससे हताश होकर आसपास के निवासियों ने स्थानीय थाना प्रभारी रोहित दुबे को लिखित प्रार्थना पत्र देकर समस्या से निदान दिलाए जाने की बात कही है।
पैसेंजर वाहन चालकों की धमाचौकड़ी
शहर में जहां मन किया वहीं पैसेंजर टैक्सी, टाटा मैजिक, अप्पे रिक्शा, और ऑटो खड़ा कर दिया। एक मिनट के ठहराव की तो बात ही नहीं रही। नीलगांव तिराहे पर चारों तरफ की सड़कों पर ऑटो खड़े रहते है। इन सब नजारों को पुलिस देखती भी रहती है,
लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ भी नहीं हो रहा है। पुलिस को यातायात का पालन कराने के लिए ही निर्धारित किया गया है। चौराहे पर पुलिस प्रभारी भी अधिकांश शाम को मौजूद रहते है, लेकिन वह इन सब नजारों को बस देखते ही रहते है। व्यवस्था में सुधार के लिए करना होगा सहयोग कस्बा निवासी दिनेश गुप्ता कहते हैं कि सुरक्षित आवागमन की व्यवस्था में सुधार के लिए सभी लोगों को सहयोग करने की जरूरत है। इसके लिए यदि लोग सिविक सेंस का प्रयोग करें तो स्थिति में सुधार संभव है। सड़क खाली रहने से आवागमन सुविधाजनक होगा।