नोडल अधिकारी के निरीक्षण में खुले में घूमते मिले थे निराश्रित गोवंश
17 व 18 फरवरी को किया था नोडल अधिकारी ने निरीक्षण
सीतापुर। जिले के दस खंड विकास अधिकारी तो चार नगर पालिकाओं के अधिशाषी अधिकारियों पर स्पष्टीकरण की कार्रवाई की गई है। इन अधिकारियों पर आरोप है कि खुले में घूम रहे गोवंशियों को लेकर यह लोग सचेत नहीं है। जिससे इन अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में निराश्रित गोवंश खुले में घूम रहे हैं और किसानों की फसलों को खा रहे है।
बताते चलें कि शासन प्रशासन का आदेश है कि कोई भी निराश्रित गोवंश खुले में नहीं घूमना चाहिए। इनको लेकर हर ग्राम पंचायत को दस दस गोवंश का संरक्षण करना है। यही नहीं इन अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करना था कि उनका कार्यक्षेत्र निराश्रित गोवंशियों से मुक्त हो गया है। इस आदेश के बाद जिले के सभी बीडीओ तथा ईओ से जब समीक्षा की गई तो उन्होंने प्रमाण पत्र दिया कि उनके क्षेत्र में कोई भी गोवंश खुले में नहीं घूम रहा है मगर बीती 17 व 18 फरवरी को जब जिले के नोडल अधिकारी अखंड प्रताप सिंह निरीक्षण करने आए तो उन्हें कई स्थानो पर खुले में निराश्रित गोवंश घूमते मिले। जिस पर गलत प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने वाले दस बीडीओ तथा चार अधिशाषी अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए है। सीडीओ अक्षत वर्मा ने बताया कि जिले के विकासखंड खैराबाद, लहरपुर, सकरन, रेउसा, सिधौली, कसमंडा, पहला, महोली, ऐलिया तथा पिसावां के बीडीओ को स्पष्टीकरण दिया गया है। वहीं नगर पालिका महोली, बिसवां, महमूदाबाद तथा सीतापुर के अधिशाषी अधिकारियों को भी स्पष्टीकरण नोटिस जारी कर जबाब मांगा गया है। सीडीओ ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर तीन दिनों में स्पष्टीकरण का जबाब नहीं दिया जाता है तो अधिकारी कार्रवाई को तैयार रहे।