सीतापुर: रामपुर मथुरा की ग्राम पंचायतों में व्याप्त भ्रष्टाचार की हुई शिकायत

सीतापुर। जनपद सीतापुर के विकासखंड रामपुर मथुरा की ग्राम पंचायतो में इन दिनों भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। जिसकी जांच कराए जाने के संबंध में जिला अधिकारी को पत्र सौप कर कार्यवाही की मांग की गई। राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में रामपुर मथुरा की ग्राम पंचायत बांसुड़ा, गौरा, चंदौली में किए गए भ्रष्टाचार को लेकर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को पत्र सौपा गया।

पत्र में मांग की गई की ग्राम पंचायत बांसुड़ा में प्रधान पुत्र व भांजे सहित कई अन्य सगे संबंधियों पर लाखों रुपए का भुगतान किया गया है। ग्राम पंचायत गौरा में नल रिबोर मरम्मत के नाम पर लाखों रुपए का भुगतान किया गया है वही सोकपिट निर्माण कार्य में भी बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा किया गया। ग्राम पंचायत चंदौली में आईडी किसी और कार्य की भुगतान किसी और कार्य का निकालकर जमकर फर्जीवाडा किया गया है ।

जिसकी जांच कर कार्यवाही की जाय। यदि जांच कर कार्यवाही नहीं की जाती है तो संगठन के पदाधिकारी द्वारा धरना प्रदर्शन किया जायेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन सपना के दौरान विधिक सलाहकार एडवोकेट राजेश खन्ना, जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, जिला महासचिव अखिलेश गौतम, जिला सचिव मोतीलाल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन