सीतापुर : संपूर्ण समाधान दिवस बना जंग का अखाड़ा

सीतापुर। जिस संपूर्ण समाधान दिवस में न्यायप्रियता दिलाए जाने का पाठ पढ़ाया जाता है उसी बैठक में आज एसडीएम और बीडीओ सभी के सामने आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते संपूर्ण समाधान दिवस जंग का अखाड़ा बन गया। जमकर हुई तकरार में जमकर अभद्र भाषाओं का प्रयोग हुआ। यही नहीं अभद्र भाषाओं के प्रयोग के साथ-साथ धक्का-मुक्की भी हुई। इतनी बेइज्जती होने के बाद बीडीओ सिधौली ने सीडीओ को पत्र लिखकर शिकायत की है।

सिधौली तहसील में एसडीएम व बीडीओ के बीच जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं

घटना शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस की है। डीएम के निर्देश पर जिले के सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस चल रहा था। सभी स्थानीय अधिकारी डायस के सामने कुर्सियों पर बैठक थे जबकि एसडीएम अजय कुमार व तहसीलदार बैठे थे। इसी दौरान वहां पर बीडीओ अजीत कुमार यादव आ गए और डायस पर पड़ी कुर्सियों पर बैठने लगे।

बीडीओ अजीत कुमार द्वारा सीडीओ को जो पत्र लिखकर शिकायत की गई है उसके आधार पर माना जाए तो जब वह डायस पर पड़ी कुर्सी पर बैठने लगे तो वहां पर बैठे एसडीएम ने कहा कि सामने जाकर नीचे बैठो। इस पर बहस शुरू हो गई। बीडीओ का आरोप है कि उन्हें धक्के देते हुए नीचे उतरवाया और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। बताया जाता है कि इस दौरान तहसील क्षेत्र के सभी अधिकारी, कर्मचारी तथा फरियादी वहां मौजूद थे।

सभी बीडीओ करेंगे कार्य बहिष्कार

बीडीओ द्वारा की गई शिकायत के बाद जिले के सभी बीडीओ भड़क उठे और उन्होंने एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। घटना के बाद बीडीओ द्वारा शिकायत पत्र सीडीओ को भेजा और उसके करीब दो घंटा बाद सभी बीडीआंे सीतापुर मुख्यालय पहुंचे जहां पर वह पहले सीडीओ से मिलना चाह रहे थे लेकिन सीडीओ के न मिल पाने के चलते सभी डीसी मनरेगा से मिले।

जहां पर करीब एक घंटा से अधिक बैठक चली। सूत्रों की माने तो सभी बीडीओ ने निर्णय लिया है कि जब तक सिधौली के एसडीएम पर कार्रवाई नहीं होगी तब तक सभी बीडीओ जिले में होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस में भाग नहीं लेंगे साथ ही जिले भर में एसडीएम की अध्यक्षता में होने वाली किसी भी बैठक में प्रतिभाग नहीं करेंगे।

लहरपुर में डीएम की जगह एडीएम ने सुनी समस्याएं

डीएम को लहरपुर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस में मौजूद रहना था लेकिन अग्निपथ योजना के चल रहे विरोध को लेकर वह सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए भ्रमण पर थे जिससे वह लहरपुर नहीं पहुंच सके। जिसके चलते उनके स्थान पर एडीएम हरिशंकर शुक्ला पहुंचे और पीडि़तों की समस्याओं को सुना तथा उनका निस्तारण किया।

तहसील लहरपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कुल 161 शिकायतों में से 11 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। इसी प्रकार से जनपद की अन्य तहसीलों में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील महमूदाबाद में प्राप्त 100 प्रार्थना पत्रों में से 06, तहसील सदर में प्राप्त 76 प्रार्थना पत्रों में से 04, तहसील सिधौली में प्राप्त 82 प्रार्थना पत्रों में से 07, तहसील बिसवां में प्राप्त 74 प्रार्थना पत्रों में से 04, तहसील महोली में प्राप्त 50 प्रार्थना पत्रों में से 03, तहसील मिश्रिख में प्राप्त 27 प्रार्थना-पत्रों में से 03 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष बची हुयी शिकायतों को पृष्ठांकित कर एक सप्ताह के अन्दर संबंधित अधिकारी को निस्तारित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें