सीतापुर : तहसील मिश्रिख में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस

मिश्रिख-सीतापुर। जनता की शिकायतों एवं समस्याओं को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निस्तारित करने के उद्देश्य से जनपद की सभी सात तहसीलों में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। तहसील मिश्रिख में जिलाधिकारी अनुज सिंह एवं पुलिस अधीक्षक आर0पी0 सिंह की अध्यक्षता तथा विधायक मिश्रिख रामकृष्ण भार्गव की गरिमामय उपस्थिति में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान उन्होंने आये हुये शिकायतकर्ताओं की शिकायतों एवं समस्याओं को एक-एक करके सुना एवं उनकी शिकायतों एवं समस्याओं को समयान्तर्गत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश के साथ संबंधित अधिकारियों को अन्तरित किया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान महिला कल्याण विभाग, आपूर्ति विभाग, कृषि विभाग, किसान कल्याण मिशन आदि विभागों एवं योजनाओं से संबंधित स्टाल लगाकर लोगों को शासन द्वारा संचालित लाभार्थीपरक योजनाओं की जानकारी दी गयी एवं उन्हें लाभान्वित भी किया गया।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों और अधिकारियों को निर्देश दिये कि लाभार्थीपरक योजनाओं से संबंधित प्रकरणों का तेजी से निस्तारण किया जाये, जिससे पात्रों को समय से लाभान्वित किया जा सके। सभी अधिकारी अपने कार्य को पूरी तत्परता, गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस अधीक्षक आर0पी0 सिंह ने पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों को सुनकर उनके प्रभावी निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान प्रभागीय निदेशक समाजिक वानिकी बृज मोहन शुक्ला, उपजिलाधिकारी मिश्रिख गौरव रंजन श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर नेहा मिश्रा, जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी मिश्रिख सुशील कुमार यादव, तहसीलदार मिश्रिख सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। विधायक मिश्रिख रामकृष्ण भार्गव, जिलाधिकारी अनुज सिंह एवं पुलिस अधीक्षक आर0पी0 सिंह ने डालमिया भारत फाउण्डेशन रामगढ़ सीतापुर द्वारा तहसील परिसर में स्थापित किये गये वाटर कूलर का फीता काटकर का उद्घाटन भी किया।

तहसील मिश्रिख में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कुल 101 शिकायतों में से 05 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। इसी प्रकार से जनपद की अन्य तहसीलों में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील महमूदाबाद में प्राप्त 89 प्रार्थना पत्रों में से 07, तहसील सदर में प्राप्त 79 प्रार्थना पत्रों में से 04, तहसील सिधौली में प्राप्त 82 प्रार्थना पत्रों में से 06, तहसील बिसवां में प्राप्त 95 प्रार्थना पत्रों में से 03, तहसील महोली में प्राप्त 60 प्रार्थना पत्रों में से 05, तहसील लहरपुर में प्राप्त 107 प्रार्थना-पत्रों में से 10 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष बची हुयी शिकायतों को पृष्ठांकित कर एक सप्ताह के अन्दर संबंधित अधिकारी को निस्तारित करने के निर्देश दिये गये।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट