सीतापुर: किरतापुर गौशाला में हुआ गौ भंडारा


सांडा-सीतापुर। जनपद सीतापुर में अपनी लोकप्रिय कार्यशैली से पहचाने जाने वाले सेवता के विधायक ज्ञान तिवारी ने सकरन की किरतापुर गौशाला में गौ भंडारा का आयोजन कराकर गौशाला में संरक्षित सभी गौवंशो को केला, पूड़ी, सब्जी, खीर, गुड़, चना और पोषाहार खिलाकर क्षेत्र वासियों को गौसेवा के पुनीत कार्य से जुड़ने का संदेश दिया।

गौशाला में गौवंशों की सेवा करते हुए उन्होंने मौके पर मौजूद क्षेत्र वासियों से कहा कि गौ सेवा अत्यंत पुण्य का काम है। इस पुनीत कार्य से आज पूरे समाज को जुड़ने की जरूरत है। देसी गाय का दूध हमारे परिवार को तमाम तरह की बीमारियों से बचा कर स्वस्थ रखता है। वही इसके गोबर और मूत्र से बनी जैविक खाद हमारी धरती माता की उर्वरा शक्ति को बढ़ाती है। जिससे हमें रोग मुक्त स्वस्थ फसलें मिलती हैं। गौ सेवा के इस पुनीत कार्य में उनकी पत्नी अंजू तिवारी,पुत्री डॉ प्रज्ञा तिवारी और भाई रामेंद्र तिवारी ने भी सहयोग किया।

इस अवसर पर बीडीओ सकरन श्रीश गुप्ता, पशु चिकित्साधिकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद, अवर अभियंता सुभाष वर्मा, एडीओ पंचायत दिनेश कुमार यादव, पंचायत सचिव प्रदीप कुमार, बीरेंद्र गुप्ता, सरदार सुरेंद्र सिंह, शिब्बू गौड़, रमाकांत यादव, रोहित मौर्य, रामू चौरसिया, राजेंद्र प्रसाद भारती, रामकुमार, चंद्रिका प्रसाद, ओमकार, सोनू गौड़, रामू, जनक लाल, बुद्धि सागर आदि के साथ बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें