सीतापुर। थाना खैराबाद पुलिस द्वारा बाइक चोर गिरोह का भंड़ाफोड़ किया गया। जिसमें दो चोरी की बाइके बरामद हुई है। वहीं एक शातिर चोर को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद में सघन चेकिंग एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।
उक्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री प्रकाश कुमार के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर अमन सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना खैराबाद पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान सोभित उर्फ भीम पुत्र रामशंकर निवासी ग्राम वेरिया कोड़र थाना मछरेहटा जनपद सीतापुर को बघौना तिराहा के पास से 02 अदद मोटरसाइकिल, 01 अदद मोबाइल रेडमी तथा 01 अदद तमंचा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त द्वारा बरामद चोरी की मोटरसाइकिलों में संलिप्तता स्वीकार की गयी है। बरामदगी के संबंध में थाना खैराबाद पर मुकदमा आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त का चालान न्यायालय किया गया है।