सीतापुर : केवानी नदी से निकले मगरमच्छ, ग्रामीणों में फैली दहशत

जहांगीराबाद- सीतापुर। गुरुवार दोपहर में सदरपुर थाना अन्तर्गत बजेहरापुरवा के निकट बह रही केवानी नदी के दूसरे किनारे पर एक मगरमच्छ नदी से निकल कर ऊपर आ गया। जिस पर ग्रामीणों की नजर पड़ गई। मगरमच्छ होने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। मगरमच्छ को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई लेकिन नदी के दूसरे किनारे पर होने के कारण किसी भी ग्रामीण की हिम्मत नदी पार करके की नहीं हो पा रही थी। वन विभाग के अधिकारियों को फोन द्वारा सूचना दी गई लेकिन काफी देर बाद तक कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा था। गांव के किनारे बह रही नदी में घडि़याल होने से ग्रामीण किसानों में भय व्याप्त है।

कुछ ग्रामीणों की मानें तो उन्होंने एक नहीं तीन घडि़याल होने का दावा किया है और यह घडि़याल काफी दिनों से इसी बढ़हीडीह निवासी छोटे लाल के खेत में आराम करता दिखता है। इस सम्बन्ध में उप क्षेत्रीय वन अधिकारी बिसवां अमित कटियार ने बताया कि सूचना मिलने पर टीम को मौके पर भेजा गया था तब तक वह नदी में चला गया था। ग्रामीणों और बच्चों को फिलहाल एहतियात बरतने और नदी में न जाने के लिए कह दिया गया है। कांबिंग की जा रही है जल्द ही उसे पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें