सीतापुर: क्रास कंट्री रेस का हुआ आयोजन

सीतापुर: स्वतंत्रता दिवस व “हर घर तिरंगा“ के उपलक्ष्य में 15 अगस्त 2024 की पूर्व संध्या के उपलक्ष्य में जिला खेल कार्यालय, सीतापुर द्वारा दिनांक 14 अगस्त 2024 को प्रातः 7.30 बजे तीन वर्गो में क्रासकन्ट्री रेस का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन संजीव कुमार सिंह, प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी सीतापुर द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। प्रतियोगिता के परिणाम में विजेता प्रतिभागियों को पुरूस्कार दिया गया।

क्रासकन्ट्री रेस प्रतियोगिता में लगभग 158 खिलाड़ियों ने भाग लिया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, श्रीमती नेहा अवस्थी, नगर पालिका अध्यक्षा के द्वारा किया गया। सर्वप्रथम प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी संजीव कुमार सिंह के द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ देकर एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी कु0 मुस्कान के द्वारा बैच लगाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि के द्वारा सभी खिलाड़ियों को स्वतन्त्रता दिवस की पूर्व संध्या की शुभकामनाएं दीं एवं अधिक से अधिक मेहनत करने व प्रतियोगिताओं से सिखने हेतु प्रेरित किया एवं मुख्य अतिथि द्वारा राज्य स्तरीय ताइक्वाण्डों प्रतियोगिता के पदक विजेता खिलाड़ी कु0 तनिष्का पाल, कु0 शिवालिका एवं मुस्कान को मेडल पहनाकर आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिये शुभकामनाएं दीं।

इस मौके उदय प्रताप त्रिवेदी (त्रिशुल), वरिष्ठ पत्रकार, जिनके द्वारा बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिये गये एवं प्रदीप गुप्ता वरिष्ठ समाज सेवी आदि लोग उपस्थित रहे। रेस को सफल बनाने में निर्णायक की भूमिका में कार्यालय के प्रशिक्षक सुरेन्द्र कुमार, विवेक सिंह व मंयक आंनद रहे। इस मौके पर जिला खेल कार्यालय सम्स्त स्टाफ उपस्थित रहा। जिला खेल कार्यालय के समस्त स्टाफ व खिलाड़ियों के द्वारा शासन से प्राप्त निर्देशों क्रम में हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत तिरंगा रैली का आयोजन मेजर ध्यानचन्द स्टेडियम में किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें