सीतापुर: मां संकटा देवी की महाआरती में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

महमूदाबाद, सीतापुर। नगर के प्रसिद्ध श्री संकटा देवी धाम में प्रत्येक माह की पूर्णिमा को होने वाली महाआरती बैशाख माह की पूर्णिमा के मौके पर गुरूवार को आयोजित हुई। सामूहिक आरती में सैकड़ों श्रद्धालुभक्तों ने हिस्सा लेकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। वाद्य यंत्रों की समधुर थाप पर होने वाली सामूहिक आरती, रामचरित मानस की चौपाइयों का सस्वर वाचन व भक्तिमय जयघोष से मंदिर परिसर गुंजायमान हो उठा। प्रथम पूज्य देव गजानन, मां संकटा सहित विभिन्न देवी-देवताओं की आरती से पूरा प्रांगण झूम उठा।

मां संकटा देवी धाम समिति के अध्यक्ष रमेश वाजपेयी की अगुवाई में बैशाख माह की पूर्णिमा के मौके पर गुरूवार की सायं सात बजे से प्रारम्भ होने वाली सामूहिक आरती में भाग लेने के लिए मां के भक्त छह बजे से ही जुटने शुरू हो गए। आरती के आरम्भ होने तक बड़ी संख्या में श्रद्धालुभक्त एकत्रित हो गए। भगवान गणेश की वंदना से शुरू हुई सामूहिक आरती में जगत जननी मां भवानी, भगवान शिव, पवनपुत्र हनुमान, रामस्तुति के साथ मां संकटा की वाद्य यंत्रों के माध्यम से संगीतमय आरती पं. पुरुषोत्तम मिश्र द्वारा सम्पन्न कराई गई। आरती के मध्य रामचरित मानस की चौपाइयां व वैदिक मंत्रों द्वारा देवी-देवताओं की स्तुति हुयी। महाआरती के समापन पर भक्तों के द्वारा मां के दरबार में मत्था टेंकने के साथ विश्व कल्याण की भावना की प्रार्थना की गयी।

विभिन्न देवी-देवताओं की जय के गगनभेदी जयघोषों से मंदिर परिसर गुंज उठा। महा आरती के समापन पर प्रसाद वितरण अशोक गुप्त के द्वारा कराया गया। आरती को समिति के अध्यक्ष आरके वाजपेयी, गौरव मिश्र, रिषभ अवस्थी, अशोक नाग, राजकुमार वर्मा, विराट राजपूत, हिमांशू निगम आदि ने प्रमुख रूप से स्वर दिया। इस मौके पर डा. एमणि मिश्रा, त्रिलोकी नाथ मौर्य, नारायण दास अग्रवाल, राजेंद्र वर्मा मुंशी, शिवदास पुरवार, आरजे वर्मा, डा. महाराज सिंह, सोनी जायसवाल, शिवम विक्रांत, सरोज शुक्ल, इंद्रजीत जायसवाल, रमा कश्यप सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व सैकड़ों पुरुष मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी