सीतापुर : साइबर फ्रॉड हुए 60,000 रुपये कराये वापस

सीतापुर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह द्वारा साइबर अपराधों पर नियंत्रण हेतु टीम गठित कर साइबर क्राइम सेल को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के क्रम में 07 मार्च को आवेदक मेराज अहमद पुत्र नियाज अहमद निवासी गडिया हसनपुर थाना सिधौली सीतापुर द्वारा प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया कि किसी अज्ञात नें अपने आप को बैंक का अधिकारी बताकर आवेदक के बैंक ऑफ बड़ौदा के बचत खाते से सम्बन्धित गोपनीय जानकारी प्राप्त कर फोनपे (यू0पी0आई0) के माध्यम से 3 बार में खाते से 60,000 रूप्या की धनराशि जालसाजी के द्वारा साइबर ठगी कर ली गयी है।

पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त प्रकरण पर साइबर सेल को तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। साइबर क्राइम सेल टीम द्वारा उक्त प्रकरण को तत्काल संज्ञान में लेकर जांच की गई तो पाया कि आवेदक के बैंक खाते से पैसो को फोनपे(यू0पी0आई0) के माध्यम पेटीएम का प्रयोग कर निकाला गया है। साइबर सेल द्वारा फोनपे, पेटीएम व अन्य से सम्पर्क कर आज 09 मार्च को ठगी की गयी सम्पूर्ण धनराशि 60,000 रू0 को आवेदक के बैकं खाते में वापस करा दिया गया। इस अपराध में सम्मलित साइबर अपराधियो की पहचान स्पष्ट कर उनके विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक