- एक माह पूर्व से लापता था मृतक
- प्रिजनों ने गुमशुदगी की दी थी सूचना
- जांच में जुटी पुलिए-एएसपी एनपी सिंह
दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
मिश्रिख-सीतापुर। मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र में आज एक शव के पेड़ से लटके हुए पाए जाने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। संदिग्धावस्था में एक माह पूर्व गुमशुदा युवक का शव कोतवाली इलाके के पंतौजा पावर हाउस के पूरब जंगल में पेड़ से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है।
बताते चले कि मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र के पतौजा निवासी चंदन मिश्रा पुत्र रामबाबू मिश्रा का शव रविवार को सुबह लगभग 9 बजे गांव के पूरब जंगल में पेड़ से लटका मिला है। चरवाहों द्वारा शव की जानकारी ग्रामीणों को होते ही गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी मनीष सिंह व सीओ सुशील कुमार सिंह मय फोरेंसिक टीम पुलिस बल के साथ पहुंचे। जांच पड़ताल के बाद शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भिजवाया गया।
शव की पहचान परिजनों ने मृतक चंदन उम्र 24वर्ष के रूप में की। परिजनों द्वारा एक महीने पहले तीस अक्टूबर को मृतक की गुमशुदगी की सूचना पुलिस को दी थी। कोतवाल ने बताया कि अभी तक कोई आरोप प्रत्यारोप किसी पर परिजनों ने नहीं लगाया है। जांच करके जल्द कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
वहीं मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी एनपी सिंह ने मौका मुआयना करते हुए बताया कि मृतक की पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही होगी। मामला सुसाइड का लग रहा है। परिजनों ने महीने भर पहले थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी काफी ढूंढने के बाद भी पता नहीं लग पा रहा था।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X