
सीतापुर। शहर कोतवाली क्षेत्र में द्वितीय वाहिनी पीएसी में तैनात एक जवान का शव संदिग्ध हालात में कमरे में बरामद किया गया है। पुलिस ने मृत्यु का कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ।
दो दिनो से ड्यूटी भी नही आया था मृतक जवान
घटना द्वितीय वाहिनी पीएसी परिसर की है। यहां के आवासीय परिसर में रहने वाले पीएसी जवान दिनेश कुमार (46) निवासी महावीर नगर जनपद बलिया का शव आज उनके ही कमरे से बरामद हुआ है। मृतक दिनेश द्वितीय वाहिनी पीएसी कार्यालय में लिपिक के पद पर तैनात था। पीएसी परिसर के सूत्रों के मुताबिक, मृतक दिनेश पिछले दो दिनों से अपनी ड्यूटी पर नहीं आया था।
द्वतीय वाहिनी पीएससी में तैनात था मृतक जवान
आज तीसरे दिन मोबाइल फोन पर भी संपर्क साधा गया लेकिन, कोई जवाब नहीं मिलने पर पीएसी के अफसरों ने आवासीय परिसर में रह रहे आवास पहुंचकर देखा। तो वहां का नजारा देखकर वह दंग रह गए, क्योंकि बिस्तर पर दिनेश बेहाल पड़ा हुआ था। पीएसी कर्मी दिनेश को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने दिनेश को मृत घोषित कर दिया।