नैमिषारण्य-सीतापुर। नैमिषारण्य कोतवाली क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब गोमती नदी के राजघाट के पास स्थित पेड़ों में एक लखनऊ के शिक्षक का शव मिला। श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुचीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया।
शिक्षक के शव मिलने की घटना को लेकर एक ओर जहां चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया वहीं उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में थाना प्रभारी पंकज तिवारी ने बताया कि उपरोक्त मृतक की पहचान 45 वर्षीय अनुज अग्रवाल पुत्र कृष्ण कुमार अग्रवाल निवासी सी ब्लॉक इंदिरा नगर लखनऊ के रूप में हुई है।
मृतक पेशे से सरकारी अध्यापक थे और जिले के ब्लाक परसेडी में तैनात थे। मृतक कुछ समय से लापता थे। इस सम्बन्ध में स्थानीय पुलिस द्वारा शिनाख्त के बाद उनके पुत्र काव्यांश अग्रवाल को सूचना दी गई। मृतक के पुत्र द्वारा बताया गया कि मृतक अनुज अग्रवाल रवासी जूनियर विद्यालय में अध्यापक थे। वहीं थाना गाजीपुर लखनऊ में पिता की गुमशुदगी की प्राथमिकी लिखाई गई थी। फिलहाल पुलिस द्वारा उपरोक्त शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम आदि कार्यवाही के लिए भेजा गया है।