सीतापुर : निराश्रित गोवंशों को ग्राम पंचायत सचिवालय में किया गया बंद

सीतापुर। विकासखंड क्षेत्र के गांव व्रंदावन मजरा ग्राम पंचायत मिश्रिख देहात में निराश्रित गोवंशो से ग्रामीण परेशान हो चुके है शाम होते ही सैकड़ो की तादात में निराश्रित गोवंश किसानों की फसल को चट कर जा रहे हैं। यहां तक की रास्ते में निकलने वाले बच्चे भी भयभीत है क्योंकि ये जानवर आतंकी बनते जा रहे है। जिससे कई किसानों की मौत हो चुकी है। वहीं कई किसान घायल हो चुके है। क्षेत्र में सात गौशाला बनवाई गई है।

लेकिन बरमी गौशाला छोड़कर और गौशालाएं निर्माणाधीन है या फिर वहां पर्याप्त व्यवस्थाएं नही है। अभी शनिवार को दौरे पर सीतापुर आए विशेष सचिव नियोजन विभाग प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव ने आकर बरमी गौशाला का निरीक्षण कर प्रशंसा कर वापस चले गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने भी सभी विकासखंड, तहसील स्तर पर अधिकारियों को निर्देशित किया है कि निराश्रित जानवर सड़क पर घूमते न मिले

लेकिन सभी निर्देश हवाहवाई साबित हो रहे है। इस कड़ाके की ठंड में किसान अपने को बचाए या फिर फसल को। किसान दोनो तरफ से मर रहा है। बहरहाल वृन्दावन में बताया जा रहा है इस कड़ाके की ठंड में आधे सैकड़े से अधिक निराश्रित गोवंश ग्राम पंचायत सचिवालय में ग्रामीणों ने बंद किया है। वहीं खण्ड विकास अधिकारी प्रवीन जीत ने बताया जानकारी मिलने पर तत्काल मौके पर टीम को भेज कर गोवंशों को गौशाला भेजा जा रहा है कुछ गोवंशों को गौशाला पहुंच चुके हैं बाकी को भी पहुंचाया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें