मछरेहटा-सीतापुर। कई सालों से लगातार क्षेत्र में ब्लेड युक्त तारो से बेसहारा गोवंश कट कर जख्मी हो रहे है और इस विषय पर शासन-प्रशासन मौन है आखिर क्यों? जहाँ सरकार गौ आश्रय व गौ शालाओ के निर्माण व संचालन का ढोल पीट रही है वही मछरेहटा क्षेत्र में दर्जनों जानवर हर तरफ बेसहारा गोवंश घूम रहे है और किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा रहे है। किसानों ने अपने खेत की फसल बचाने के लिए चारो तरफ ब्लेड युक्त तार लगा रखे है। रात के अंधेरे में जब ये छुट्टा जानवर उधर खेत की तरफ जाते है तो ब्लेड युक्त तार में फंस कर कट जाते है।
बढ़ रहा कटीले तार लगाने का क्रेज शासन-प्रशासन मौन
किसी का पैर तो किसी का मुह कटता है पर न तो कोई पशु चिकित्सालय का डॉक्टर इनका इलाज करता है और न ही इनके आश्रय की कोई व्यवस्था अभी जमीन पर दिखाई दे रही है। क्षेत्र के सडीला, बीहट, आदिलपुर, मिर्जापुर, सूरजपुर, हीरापुर, भदेभर, केसरा जैसे हर गावो में लगभग दर्जनों जानवर कटे फते घूम रहे है जिनका कोई भी जिम्मेदार नही है। अब देखना यह होगा कि सरकार इन गौवंशो को किस तरह व्यवस्थित करती है।