सीतापुर : दैनिक भास्कर के सवाल पर कन्नी काटती नजर आई निदेशक

सीतापुर। विकास खण्ड मछरेहटा की ग्राम पंचायत बनियामऊ में स्थित गौशाला का राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की प्रबन्ध निदेशक इंदुमती ने निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने अधिकारियों से सवाल जवाब किये। गौशाला में भूसा भंडार के अलावा उन्होंने पानी व छाँव तथा पशुओ को ले जाने वालों का रजिस्टर भी देखा। निरीक्षण के दौरान ब्लॉक के अधिकारी सहमे से नजर आए। उन्होंने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सोनू सिंह से गोबर का उत्पाद बनाने के लिए स्वयम सहायता समूह को कार्यभार दिए जाने की बात कही।

वही गौशाला में गोबर के लट्ठे बनवाने की मशीन लगाने की भी बात की। वही दैनिक भास्कर के एक सवाल से गौशाला में गौवंशो को 24 घण्टे के चारे के मिलने वाले पैसे के बारे में पूछने पर नोडल अधिकारी जिले के अधिकारियों पर टाल कर बिना जवाब दिए हुए बचती नजर आयी। दैनिक भास्कर का सवाल यह था कि मात्र 30 रुपये में कैसे पशुओ को 24 घण्टे तक खिलाया जा सकता है?

नोडल अधिकारी इंदुमती के आने से विकास खण्ड के सभी अधिकारी सुबह से ही बनियामाउ गौशाला पर बने रहे। निरीक्षण के समय जिला पशु चिकित्साधिकारी प्रभात कुमार सिंह, जिला समन्वयक मनरेगा सुशील कुमार श्रीवास्तव, पशु चिकित्साधिकारी मछरेहटा डॉ रितेश कुमार, पशुधन प्रसार अधिकारी प्रमोद मौर्य, खण्ड विकास अधिकारी अरुण वर्मा, एडीओ पंचायत सन्दीप कुमार, सचिव राजेन्द्र कुमार, तकनीकी सहायक मुन्नी लाल व विजय कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें