सीतापुर। जनपद हापुड़ मे 29 अगस्त को निहत्थे वकीलों पर पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज के प्रकरण को लेकर 18 सितंबर को बार एसोसिएशन सीतापुर के सभागार मे समीक्षा बैठक आहूत की गई। जिसकी अध्यक्षता चन्द्रभाल गुप्त अध्यक्ष व संचालन बुद्वि प्रकाश मिश्र महासचिव ने किया। आम सभा मे उपस्थित सदस्य हरीश त्रिपाठी, विनोद सिंह, विजय अवस्थी, शैलेन्द्र यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम मोहन पाण्डेय, शिव बरन लाल यादव, अवधेश शुक्ला, विमल मोहन मिश्र, राजेन्द्र कुमार भट्ट, अतुल कृष्ण अग्निहोत्री, दिनेश कुमार सिंह मौर्य, गिरीश मिश्र, आषुतोश बाजपेयी, आदि द्वारा विचार रखा गया कि 19 सितंबर को बार एसोसिएषन सीतापुर के अधिवक्ता जनपद हापुड़ के लिए कूच करेगें।
नहीं थम रही अधिवक्ताओं की हड़ताल, 20 को करेंगे समीक्षा बैठक
अध्यक्ष द्वारा यह भी प्रस्ताव पारित हुआ कि 18 सितंबर व 19 सितंबर तक बार एसोसिएशन सीतापुर के समस्त अधिवक्तागण पूर्णतः न्यायिक कार्य से विरत रहकर कलमबन्द हड़ताल पर रहेगे। 20 सितंबर को पुनः 11 बजे हापुड़ के प्रकरण मे समीक्षा बैठक बार एसोसिएशन सीतापुर के सभागार मे आम सभा आहूत की जायेगी। इस मौके पर प्रशासिनक सचिव हिमांन्शु विक्रम सिंह, दिनेश कुमार सिंह मौर्य, राजेश मेहरोत्रा, शैलेन्द्र यादव, हरीश त्रिपाठी, संजय सिंह, मुकुल मिश्र, सीमा खॉन, प्रकाशन सचिव अम्रतांशु मौर्य, सपना त्रिपाठी, कौशलेन्द्र सिंह, आलिया बानों, रोहित मेहरोत्रा, शिवलेन्द्र बहादुर सिंह, कुलदीप कुमार पाण्डेय, गिरीश कुमार पाण्डेय, शमीम खॉन शानू, आशीश श्रीवास्तव, अतीक खॉन, बलीग खॉन, आदित्य वर्मा, विशाल सक्सेना सहित सैकड़ों अधिवक्तागण उपस्थित रहें।