
लहरपुर-सीतापुर। क्षेत्र के ग्राम बरगदहा में निराश्रित पशुओं के आतंक से परेशान होकर किसानों के द्वारा निर्माणाधीन घर में पशुओं को बंद कर दिया। जिससे किसानों में काफी आक्रोश है। तहसील क्षेत्र के ग्राम खानपुर मोहद्दीनपुर के बरगदहा चैराहे पर क्षेत्र के गुस्साए करीब एक सैकड़ा किसानों के द्वारा निराश्रित पशुओं को पकड़कर निर्माणाधीन घर में बंद कर दिया किसानों का साफ तौर पर कहना है कि निराश्रित पशुओं की वजह से उनकी फसलों को बहुत पकड़कर निर्माणाधीन घर में बंद कर दिया।
पशुओं की वजह से उनकी फसलों को काफी नुकसान हो रहा है, किसानों का यह भी कहना है कि सरकार के द्वारा चुनाव के समय में पशुओं को व्यवस्थित करने की बात कही गई थी वोट ले लिया गया लेकिन इन पशुओं को व्यवस्थित नहीं किया गया जिससे किसानों की फसलें लगातार बर्बाद हो रही हैं। किसानों के द्वारा गौशाला बनाने की मांग की जा रही है ताकि पशुओं को व्यवस्थित किया जाए जिससे उनकी फसल बच सके।
जब इस संबंध में ग्राम प्रधान से शिकायत की गई तो शिकायत के बाद भी ग्राम प्रधान मौके पर नहीं पहुंचे, सूचना जब पंचायत सेक्रेटरी को दी गई तो पंचायत सेक्रेटरी के द्वारा किसानों को आश्वासन दिया गया है।