सीतापुर : हिन्दू कन्या पाठशाला में चार कक्षाओं का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन

सीतापुर। 31 जनवरी 2024 को हिन्दू कन्या पाठशाला (जूनियर विभाग) सीतापुर में चार कक्षाओं का उद्घाटन अनुज सिंह जिलाधिकारी सीतापुर के द्वारा किया गया। इन चार कम्पलीट (फर्नीचर, लाइट, पंखा, टाइल्स) कक्षाओं का निर्माण सीतापुर राउण्ड टेबल व लेडीज सर्कल द्वारा कराया गया है। जिसमें करीब पच्चीस लाख रूपयों का खर्च आया है। सीतापुर राउण्ड टेबल व लेडीज सर्कल एक गैर राजनैतिक गैर सरकारी संस्था है। जो गरीब व पिछड़े बच्चों के उत्थान हेतु सदैव तत्पर रहती है। विद्यालय की छात्राओं के चेहरे इन कक्षाओ को पाकर खिल उठे और सभी ने तालियों के साथ संस्था के सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया।

इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक सीतापुर नगर पालिका परिषद सीतापुर की अध्यक्षा श्रीमती नेहा अवस्थी व संस्था के सभी पदाधिकारी संकेत बांग्ला (एरिया 8 चेयरमैन, राउण्ड टेबल इण्डिया), आशीष सिंघानिया (पूर्व एरिया 8 चेयर मैन राउण्ड टेबल इण्डिया), शनोली अग्रवाल (एरिया 8 चेयरपर्सन लेडीज सर्कल इण्डिया), श्रीमती अर्पना अग्रवाल (एरिया 8 वायस चेयरपर्सन लेडीज सर्कल इण्डिया), श्रीमती मेघा सिंघानिया (नेशनल प्रोजेक्ट कन्वीनर, लेडीज सर्कल इण्डिया), श्रीमती कोमल अग्रवाल (चेयरपर्सन, सीतापुर लेडीज सर्कल), पुनीत सर्राफ (चेयरमैन सीतापुर राउण्ड टेबल), कुनाल आनन्द (पूर्व चेयरमैन सीतापुर राउण्ड टेबल) व सीतापुर राउण्ड टेबल के समस्त पदधिकारी व पदाधिकारियों के अभिभावक और विद्यालय की प्रधानाचार्या व शिक्षकगण मौजूद रहे। संस्था द्वारा इस कार्य हेतु जिलाधिकारी द्वारा भूरि-भूरि प्रशंशा की गई व आगे भी इस तरह के कार्यों हेतु शुभकामनाएं दी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें