सीतापुर। शासन की अति महत्तवाकांक्षी योजना पोषण अभियान में जिले को मिले लक्ष्य के सापेक्ष हुआ कार्य ऊंट के मुंह में जीरा वाली कहावत चरितार्थ करता है। जिस पर जिला सीतापुर की रैकिंग बेहद खराब आई है। जिसके चलते नाराज डीपीओ मनोज कुमार राव ने जिले की समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी/प्रभारी (महोली छोडकर) को चोतावनी नोटिस जारी की है। उन्होंने दो टूक शब्दों में आदेशित किया है कि अगर 30 अगस्त तक पोषण अभियान के तहत जिले को मिले लक्ष्य का शत प्रतिशत कार्य नहीं हुआ तो सभी का वेतन रोक दिया जाएगा। श्री राव के आदेश जारी होने के बाद से आसीडीएस में हड़कंप मचा हुआ है।
जिले की सभी सीडीपीओं को चेतावनी नोटिस जारी
बताते चलें कि माह सितम्बर 2023 जो कि विशेष पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत पोषण अभियान में ऑगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा विभिन्न गतिविधियों को ऑनलाइन ऐप पर फीड करना है। पोषण माह में जनपद का लक्ष्य 177744 के सापेक्ष मात्र 16972 मात्र फीड हुई है, अवशेष 160772 है जो कि बहुत ही कम है। जिला कार्यक्रम आधकारी सीतापुर मनोज कुमार राव बताते हैं कि पोषण अभियान में कम प्रगति के कारण जनपद की रैकिंग बहुत खराब है जिसके लिये निदेशक द्वारा काफी रोष व्यक्त किया गया है। श्री राव के द्वारा प्रतिदिन पोषण अभियान में गतिविधियों की फीडिंग की समीक्षा की जा रही है।
30 सितंबर तक शत प्रतिशत कार्य नही तो रूकेगा वेतन
आप लोगों द्वारा उक्त कार्य में कोई रूचि नहीं ली जा रही है, एवं उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना की जा रही है, जो कि अत्यन्त खेदजनक है। उक्त के सम्बन्ध में आप सभी अपनी-अपनी परियोजनाओं की पोषण अभियान पर गतिविधियों की फीडिंग पर विशेष ध्यान देते हुये लक्ष्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करें। 30 सितम्बर 2023 तक शत प्रतिशत फीड न होने के कारण आप सभी लोगो का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोक दिया जायेगा।