जनता दर्शन में उमड़ी फरियादियों की भीड़
सीतापुर। मुख्यमंत्री के निर्देश पर मंडलीय जनता दर्शन के तहत मंगलवार को मंडलायुक्त लखनऊ डा. रोशन जैकब सीतापुर पहुंची। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनता दर्शन में उन्होंने बैठ कर एक-एक पीडि़त की शिकायत सुनी और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आने वाले पीडि़तों की शिकायत का निस्तारण दो दिनांे मंें होना चाहिए। वह तब तक जनता दर्शन से नहीं उठी जब तक एक-एक पीडि़त की फरियाद नहीं सुन ली। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का सख्त निर्देश है कि पीडि़तों की समस्याएं हर हाल में गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित की जाएं तथा निस्तारण के बाद उच्चाधिकारी फोन के जरिए उनके संतुष्ट होने की जानकारी भी लें।
बोली मंडलायुक्त-सभी की शिकायतों का दो दिन में हो निस्तारण
आज के जनता दर्शन में आने वाले पीडि़तों को कोई समस्या ना हो इसके लिए सभी विभागों के स्टाल भी लगा दिए गए थे। जिन पर विभागीय कर्मचारी आने वालों की समस्या सुन भी रहे थे। वहीं अंदर जनता में खुद मंडलायुक्त ने अपने निकट ही कुर्सी डलवा रखी थी जिस पर बैठ कर फरियादीर अपनी समस्या सुना रहे थे। जिसे सुन मंडलायुक्त वहीं पर निस्तारण भी कर रहीं थी।
एक-एक कर सभी की सुनी शिकायतें
इसी दौरान एक महिला नेता ममता डोडेजा ने मंडलायुक्त के पैर पकड़ लिए और न्याय मांगने लगी। जिस पर कमिश्नर ने तत्काल पुलिस को मौके पर भेज कर मामले की छनबीन के निर्देश दिए। इस दौरान विभिन्न शिकायतें आई जिन्हें उन्होंने ध्यानपूर्वक देखा और सुना तथा निस्तारण के निर्देश दिए। इस मौके पर डीएम अनुज सिंह, सीडीओ अक्षत वर्मा, एडीएम रामभरत तिवारी, एएसपी उत्तरी श्रीप्रकाश समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।