सीतापुर : डीएम ने किसान दिवस पर सुनी अन्नदाताओं की समस्याएं, दिए ये निर्देश

सीतापुर। बुधवार को डीएम अनुज सिंह ने जिले के किसानों के साथ बैठक की। जिसमें बिजली, पानी, निराश्रित गोवंशों के मुददे प्रमुख रूप से उठे। विद्युत समस्याओं को लेकर जहां किसान नेता उमेश पांडेय ने तीखे सवाल किए तो बिजली विभाग के अधिकारी उनका जबाब नहीं दे पा रहे थे। वहीं अन्य किसानों ने निराश्रित गोवंशों द्वारा खेतों की फसलों को नष्ट कर डालने की बात कही इस पर डीएम ने कहा कि समस्या बड़ी है और इसके निदान के लिए सभी को आगे आना होगा।

हर किसान को सहयोग करना होगा। जिले की 60 लाख की आबादी है और यहां पर 8 लाख किसान है। अगर सभी आठ लाख किसान मुटठी-मुटठी भर भूसा दान करेंगे तो भी निराश्रित गोवंशों का पेट भरता रहेगा। इसलिए सभी लोग आगे आएं और निराश्रित गोवंशियों के लिए सहयोग करें।

जानबूझ कर बिजली विभाग करता है परेशान

बैठक के दौरान किसानों ने बिजली से संबंधित विभिन्न समस्याएं डीएम को बताई। किसान नेता उमेश पांडेय ने बताया कि बिना मीटर के बिजली के बिल भेजे जा रहे है। इस पर डीएम ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि यह बेहद गंभीर मुददा है। इस पर तत्काल कार्रवाई की जाए। ऐसे जितने भी मामले जिले में हों सभी को ठीक कराया जाए। बंद ट्यूबवूल ठीक कराए जाएं।

सभी किसानों को मिले सम्मान निधि

किसान सम्मान न मिलने की शिकायत पर डीएम ने कृषि विभाग को आदेशित किया कि जिन किसानों को सम्मान निधि नहीं मिल रही है उन किसानों के आवेदन लेकर पात्र किसानों को सम्मान निधि का लाभ दिया जाए जिससे वह वपंचित न रह सके। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा सहित विभिन्न किसान जिला कृषि अधिकारी/प्रभारी उप कृषि निदेषक मनजीत कुमार, भूमि संरक्षण अधिकारी-सीतापुर राजित राम, अधि0 अभियन्ता-विद्युत वितरण सुधीर भारती-, भूमि संरक्षण अधिकारी महोली आर0के0 यादव, वैज्ञानिक-के0वी0के अम्बरपुर डा0 वी0के0 सिंह, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी अरविन्द कुमार दुबे।

सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता नवीन चन्द्र शुक्ल, मुख्य प्शु चिकित्साधिकारी डा0 प्रभात कुमार सिंह, सहायक अभियन्ता सिंचाई खण्ड सीतापुर ई0 निखिल प्रसाद, सहायक निदेषक (मत्स्य) ए0सी0 श्रीवास्तव, जिला गन्ना अधिकारी संजय सिषोदिया, अधि0 अभियन्ता चैधरी राम सिंह, नलकूप खण्ड, विषाल पोरवाल अधि0 अभियन्ता-सिचाई, सहायक अभियन्ता लधुडाल नहर प्रकाष सिंह, उप प्रभागीय वनधिकारीए0के0 मिश्र, मण्डी निरीक्षक संजय कुमार, जे0ई0 एम0आई0 हरपाल सिंह।

एस0डी0ओ0 विद्युत हिमांषु पटेल, ए0ई0 स्टोर राजेष कुमार, अवर अभि0 बाबूलाल, भूमि संरक्षण अधिकारी (आई0डब्लू0एम0पी0), पी0एस0आई0 पराग डेयरी श्रवण कुमार षुक्ला, जिला सूचना अधिकारी लाल कमल, जिला समन्वयक यूनिवर्सल सोम्पो इन्ष्योरेन्स क0लि0 भाग्य सिंह, इन्चार्ज/हेड कृशि विज्ञान केन्द्र, कटिया, सीतापुर डा0 दया षंकर श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक