सीतापुर : 50 लाख से अधिक निर्माण कार्यो की डीएम ने की समीक्षा बैठक

सीतापुर में जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख से अधिक लागत (सड़कों को छोड़कर) निर्माण कार्यों की मासिक बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान विभागवार एक-एक करके सभी कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुये निर्देशित किया कि सभी लम्बित कार्य समय से पूर्ण करते हुये हैण्डओवर किये जायें, साथ ही जो कार्य धनराशि के अभाव में लम्बित है उनकी यू0सी0 भेजते हुये धनराशि की मांग की जाए। उन्होंने सभी संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिये कि जो भी कार्य कराये जा रहे हैं उनको गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करें तथा जिन कार्यदायी संस्थाओं में गुणवत्ता में कमी पायी जाती है उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

डीएम ने लगाई फटकार

जिलाधिकारी ने पर्यटन विभाग द्वारा नैमिषारण्य के विभिन्न स्थानों में साइनेज बोर्ड न लगाये जाने पर कड़ी फटकार लगायी एवं संबंधित को निर्देश दिये कि नैमिषारण्य में चिन्हित स्थानों पर साइनेज बार्ड समय से लगवा दिये जायें। साथ ही आचार्य नरेन्द्र देव स्मृति पार्क, सीतापुर में कराये जा रहे कार्यों में लापरवाही बरतने पर संबंधित कार्यदायी संस्था को फटकार लगायी। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, मल्टीपर्पज सीड स्टोर एण्ड टेक्नालाजी एवं डिसेमिनेशन सेंटर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र किशुनपुर, लोक निर्माण विभाग हेतु निगम द्वारा जनपद सीतापुर-लखीमपुर राज्य मार्ग सं0-21 पर ब्राड गेज रेलवे सम्पार सं0-99ए सीतापुर-मैलानी रेल सेक्शन पर 04 लेन रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण की प्रगति के बारे में संबंधित से जानकारी ली।

आचार्य नरेन्द्र देव स्मृति पार्क के कार्य में लापरवाही पर फटकार

जनपद सीतापुर शहर पर कैंची पुल के बगल में सेतु पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य के निर्माण, जनपद सीतापुर में पूर्वोत्तर रेलवे के सीतापुर-लखीमपुर (एस0एच0-21) मार्ग पर ऐशबाग-मैलानी सेक्शन के रेलवे सम्पार सं0-93 बी पर 02 लेन रेल उपरिगामी सेतु, बहुद्देशीय हाल का निर्माण कार्य, अर्जुनपुर, आई0एच0एस0डी0पी0 के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद बिसवा में 252 आवासों का निर्माण, आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी नीमसार का मरम्मत एवं जीर्णोद्वार कार्य, आचार्य नरेन्द्र देव स्मृति पार्क, सीतापुर में स्वीकृत कार्यों एवं कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित को प्रदान किये।

नैमिष में साइनेज बोर्ड न लगाने पर पर्यटन विभाग को लगी फटकार

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिपाल सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी तिलक सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

दिमागी बुखार के पोस्टर स्कूलों में लगाए जाएं-डीएम

सीतापुर। जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान में अब तक के कार्यो की गहन समीक्षा की। जिलाधिकारी ने साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, जलभराव रोकने तथा शुद्ध पेयजल की उपलब्धता पर जोर देते हुए सम्बन्धित विभागीय व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुये कहा कि जन-सामान्य तक सभी जानकारियों की सुलभ उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि संचारी रोग तथा दिमागी बुखार पर सफलतापूर्वक नियंत्रण पाने के लिए इस विषय पर एक सम्पूर्ण सोच के साथ सम्बन्धित विभागों के मध्य उचित समन्वय का होना आवश्यक है।

आशा कार्यकर्ता द्वारा संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान हेतु क्षेत्र में सम्पादित की जा रही समस्त गतिविधियों एवं गृह भ्रमण में आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा कार्यकत्री के साथ रहते हुए पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगी। दिमागी बुखार पोस्टर को स्कूल में प्रमुख स्थान पर प्रदर्शित किया जाये। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी हरिपाल सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार सहित अन्य अधीक्षकगण एवं सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें