सीतापुर : परियोजना कार्यालय सहगोदाम के निर्माण की डीएम ने भेजी आख्या

सीतापुर। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा जिले में बनवाए जा रहे आठ परियोजना कार्यालय सह गोदाम की प्रगति रिपोर्ट शासन ने मांगी है। जिस पर जिलाधिकारी ने जांच कराकर उसकी आख्या रिपोर्ट बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार निदेशक को भेजी है जिसमें चार परियोजना कार्यालय सहगोदाम का कार्य पूर्ण की ओर है जबकि अन्य कार्य प्रगति की ओर है।

बताते चलें कि जिले में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के पास खुद के कोई परियोजना कार्यालय नहीं है। इस विभाग के अधिकारी या तो किराए के भवन में बैठते है या फिर किसी के रहमोकरम पर दिए गए भवन में। इसको लेकर जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार राव जब सीतापुर आए तो उन्होंनके यहां की स्थित देखी और शासन से परियोजना कार्यालयों के निर्माण की मांग की। इस पर शासन ने जिले में आठ परियोजना कार्यालय सहगोदाम बनाने को हरी झंडी दे दी। जिसमें महोली, कसमंडा, लहरपुर, पिसावां, रेउसा, परसेंडी, बेहटा तथा बिसवां ब्लाक में में परियोजना कार्यालय बनाए जाने के आदेश हुए। इसी क्रम में शासन ने पहली किश्त भेज दी और कार्यालयों का निर्माण किया जाने लगा।

जब द्वितीय किश्त मांगी गई तो शासन ने अब तक हुए कार्यो की प्रगति रिपोर्ट मांगी। उसी के क्रम में डीएम ने परियोजना कार्यालयों सहगोदाम की जांच कराई। जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार राव ने बताया कि अब तक कार्य प्रगति रिपोर्ट में कसमंडा, लहरपुर, पिसावां तथा रेउसा में कार्य फिनिंशिंग की ओर है जबकि अन्य स्थानों पर स्लेप पड़ चुकी है। इस कार्य की रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें