सीतापुर: सड़क व रेलवे के निर्माणाधीन पुलों को लेकर डीएम सख्त

सीतापुर। जनपद के विभिन्न मार्गों पर निर्माणाधीन रेलवे उपरिगामी सेतुओं के कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के उद्देश्य से रेलवे, लोक निर्माण विभाग एवं सेतु निगम के अधिकारियों की समन्वय बैठक जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय में सम्पन्न हुई।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सभी निर्माणाधीन रेलवे उपरिगामी सेतु महत्वपूर्ण मार्गों पर बनाए जा रहे हैं, जिन पर यातायात परिवहन बहुत अधिक है। पुलों के निर्माण में विलम्ब होने से आवागमन में असुविधा होती है, इसलिए निर्माणाधीन रेलवे उपरिगामी सेतुओं का निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाये।

जिलाधिकारी ने सीतापुर-लखीमपुर राज्य मार्ग संख्या 21 पर मीटर गेज रेलवे सम्पार संख्या 99 ए. सीतापुर-मैलानी सेक्शन पर 04 लेन रेल उपरिगामी सेतु, पूर्वोत्तर रेलवे के महमूदाबाद नगर क्षेत्र के अन्तर्गत सिधौली-महमूदाबाद मार्ग (एस०एस०-139) पर स्थित रेलवे सम्पार संख्या 34 स्पेशल पर 02 लेन रेल उपरिगामी सेतु, पूर्वोत्तर रेलवे के सीतापुर-लखीमपुर (एस0एच0-21) मार्ग पर ऐशबाग-मैलानी सेक्शन के रेलवे सम्पार सं0 93 बी पर 02 लेन रेल उपरिगामी सेतु, बिसवां तहसील के अन्तर्गत बिसवां-सिधौली मार्ग पर रेलवे सम्पार संख्या 56ए पर 02 लेन रेल उपरिगामी सेतु, उत्तर रेलवे के सीतापुर-कस्ता-गोला मार्ग (एस0एच0-135) श्यामनाथ रेलवे क्रासिंग के सम्पार सं0 51 स्पेशल पर 02 लेन रेल उपरिगामी सेतु आदि के

निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की तथा रेलवे द्वारा बनाये जाने वाले भाग का निर्माण शीघ्र करवाते हुये पुल के कार्य को समयान्तर्गत पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सिधौली महमूदाबाद मार्ग पर सिधौली में रेलवे क्रासिंग पर रेल उपरगामी सेतु के निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने हेतु भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस पुल के निर्माण से संबंधित रूट का यातायात सुगम हो सकेगा।

जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि प्रशासन की ओर से निर्माण कार्यों में हर सम्भव सहयोग प्रदान किया जायेगा। उन्होंने रेलवे तथा निर्माण कार्यों से संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत की गयी समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। बैठक के दौरान रेलवे की सीनियर डिवीजनल इन्जीनियर मानसी मित्तल, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभग राघवेन्द्र सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर सेतु निगम कैसर मसूद अंसारी, सहायक अभियन्ता सेतु निगम शुभम अरोड़ा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी लोकसभा चुनाव को लेकर CM केजरीवाल ने बनाया मास्टर प्लान 11 और 12 को लखनऊ में रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू