सीतापुर। जनता की शिकायतों एवं समस्याओें को स्थानीय स्तर पर त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से शासन के निर्देशानुसार तहसील सदर मेें आज जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज एवं पुलिस अधीक्षक आर0पी0 सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज एवं पुलिस अधीक्षक आर0पी0 सिंह ने सभी शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को एक-एक करके सुना एवं उनके प्रभावी निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
जिलाधिकारी श्री भारद्वाज ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप सभी विभागाध्यक्ष कार्यवाही करते हुये शिकायतों को तय समय मेें निस्तारण सुनिश्चित करें, जिससे वह डिफाल्टर न होने पाये। जिला विद्यालय निरीक्षक, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, समाज कल्याण विभाग, खण्ड विकास अधिकारी खैराबाद एवं तहसील सदर आदि कार्यालयों में लम्बित डिफाल्ट शिकायतों का तत्काल निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। उन्होंने कहा कि समस्त विभागाध्यक्ष यह सुनिश्चित कर लें कि शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण हो तथा शिकायतकर्ता अवश्य संतुष्ट होना चाहिए। आई0जी0आर0एस0, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन आदि माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित किया जाये।
फ्लैग क्रासर-सदर तहसील में डीएम एसपी ने सुनी पीडि़तों की समस्याएं, शीघ्र निस्तारण के दिए निर्देश
लम्बित जांच एक सप्ताह के भीतर पूर्ण करते हुये आख्या प्रेषित करने के निर्देश देते हुये जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि संबंधित जांच अधिकारी मौके पर जाकर जांच पूर्ण करें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आर0पी0 सिंह ने पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों को सुनकर उनके प्रभावी निस्तारण के निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 मधु गैरोला, उपजिलाधिकारी सदर अनिल कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर पीयूष कुमार सिंह, तहसीलदार सदर ज्ञानेन्द्र कुमार द्विवेदी, नायब तहसीलदार सुखबीर सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
किन तहसीलों में कितनी आई शिकायतें
तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कुल 59 शिकायतों में से 13 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। इसी प्रकार से जनपद की अन्य तहसीलों में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील महमूदाबाद में प्राप्त 27 प्रार्थना पत्रों में से 06, तहसील लहरपुर में प्राप्त 40 प्रार्थना पत्रों में से 04, तहसील सिधौली में प्राप्त 22 प्रार्थना पत्रों में से शून्य, तहसील मिश्रिख में प्राप्त 17 प्रार्थना पत्रों में से 02, तहसील महोली में प्राप्त 17 प्रार्थना पत्रों में से 02, तहसील बिसवां में प्राप्त 27 प्रार्थना-पत्रों में से 02 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष बची हुयी शिकायतों को पृष्ठांकित कर निर्धारित समयावधि के अन्दर संबंधित अधिकारी को निस्तारित करने के निर्देश दिये गये।
संपूर्ण समाधान दिवस में विधायक ने सुनी समस्याएं
महोली-सीतापुर। शनिवार को तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर विधायक शशांक त्रिवेदी ने जनता की शिकायतों को सुना। विधायक ने तहसीलदार को निर्देश दिए कि अविलंव आपेक्षित कार्रवाई नियमानुसार की जाए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में विधायक ने जन शिकायतों को सुनकर संबंधित अधिकारियों को शिकायतों के जल्द निस्तारण के निर्देश दिए। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 17 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 2 का मौके पर निस्तारण कराया । सबसे ज्यादा राजस्व विभाग की 14 शिकायतें आयीं। जिनमें सिर्फ 2 शिकायतों का मौके पर निस्तारण हो सका । पुलिस विभाग की 2 समस्याएं आयी जिनका मौके पर निस्तारण नहीं हो सका ।