सीतापुर: शारदा नहर फटने से दर्जनों गांव जलमग्न,रात 12 बजे घटनास्थल पर पहुंची मंडलायुक्त

सीतापुर। सोमवार की दोपहर को बिसवां तहसील क्षेत्र के रूसहन गांव के पास करीब 80 मीटर शारदा नहर फटने से हाहाकार मच गया। आधा सैकड़ा गांवों में पानी घुस गया। हजारों बीघा फसल जलमग्न हो गई। जानकारी होते ही भारी संख्या में अधिकारी मौके पर पहुंचे। शारदा नहर के इंजीनियर तथा अन्य जानकार मौके पर गए और कटी हुई नहर के स्थान को भरा जाने लगा। दूसरे दिन मंगलवार की सुबह तक करीब 60 मीटर तक कटे स्थान कांे भरा जा सका था। वहीं पानी के बहाव को कम करने के लिए डैम को बंद किया गया।

12 बजे पहुंची मंडलायुक्त रोशन जैकब

वहीं देर रात 12 बजे के करीब मंडलायुक्त रोशन जैकब भी सीतापुर पहुंची और जिलाधिकारी अभियोक आनंद, एसपी चक्रेश मिश्र, एडीएम नीतिश सिंह, अधिशाषी अभियंता विशाल पोरवाल उन्होंने सर्वे कराकर क्षतिपूर्ति एवम मुवायजा तय करने के निर्देश दिए। बैराज की भी जानकारी ली।

जल को नदी में डायवर्ट करने के लिए कहा। आयुक्त ने प्रभावित गांवों के बारे में पूछा। जहां-जहां नहर पटरी जीर्ण शीर्ण है वहाँ का भी निरीक्षण कर व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। प्राथमिक विद्यालय रमुवापुर में जलभराव से प्रभावित कैम्प का निरीक्षण किया तथा वहां पर मौजूद लोगों से वार्ता की। खाना, लंच वितरण की जानकारी ली। कैम्प में ठहरे लोगो से दर्द बांट महिलाओं के साथ उनका दर्द साझा किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी लोकसभा चुनाव को लेकर CM केजरीवाल ने बनाया मास्टर प्लान