मिश्रिख-सीतापुर। दैनिक भास्कर में प्रकाशित खबर के बाद रातों रात आनन-फानन में जेसीबी द्वारा नाला खुदवा दिया गया। बताते चलें कि नवंबर मांह में ब्लाक गेट के सामने से 33/11 केवी पावर हाउस मिश्रिख तक हुए कागजी नाला निर्माण का दैनिक भास्कर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था । बौखलाए ग्राम पंचायत सचिव व जॉइंट खंड विकास अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह चैहान जसरथपुर ने आनन-फानन में जेसीबी मशीन से कुछ मीटर ब्लाक बाउंड्री के किनारे नाला खुलवा कर कार्य प्रारंभ कर दिया है। जानकारी हो कि उक्त नाला निर्माण का कार्य मनरेगा मजदूरों से कराना था और बीते नवंबर माह में फर्जी तरीके से कार्य योजना लगाकर आहरित कर ली गई।
वहीं आहरित की गई धनराशि पर कोई भी जानकारी नही ली गई कि कार्य हुआ भी या नही, बल्कि बची हुई समूची धनराशि हजम कर जाने की भूमिका बनी हुई थी। लेकिन दैनिक भास्कर ने मांमले का भंडाफोड़ करते हुए दो किस्तों में हुए निर्माण कार्य की तिथियों का खुलासा कर दिया है। फिर क्या था मामला उजागर होता हुआ देखकर ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव ने आनन-फानन में नाला निर्माण खुदवा कर कार्य शुरू होने की भूमिका रच दी।
अहम बात यह है कि जब नवंबर मांह में कागजों पर नाले का निर्माण दिखाकर धनराशि आहरित कर ली गई थी तो उस समय कार्य प्रारंभ करके पूर्ण क्यों नहीं कराया गया। क्या शासन और प्रशासन इस बात की गंभीरता से जांच कराएगा और कार्यवाही कराकर जांच करेगा या कार्यवाही कागजो में ही सिमट कर रह जायेगी यह देखना बाकी है।