सीतापुर : सफाई कर्मचारी न होने से चारों ओर बजबजाती नालियां

सीतापुर। बिसवां की ग्राम पंचायत जहांगीराबाद में काफी समय से नालियों की सफाई न होने से कूड़ा करकट से पटकर जगह-जगह बजबजाती नजर आ रही हैं। कई जगहों पर तो नालियों से निकल कर गंदा पानी रास्तों पर भी रिसने लगा है जिससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। गांव में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं जिनमें दुर्गंध उठ रही है जिससे किसी भी समय संक्रमण फैल सकता है। आश्चर्य की बात यह है कि बिसवां विकास खण्ड की ग्राम पंचायत जहांगीराबाद का चयन प्रधानमंत्री सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत भी किया जा चुका है और लाखों रुपया खर्च कर ड्रीम प्रोजेक्ट भी लगाया गया परन्तु आज तक वह शुरू नहीं किया जा सका है जो सिर्फ शो पीस बना हुआ है। वह सिर्फ कागजों की सुर्खी जरूर बना हुआ है।

बताते चलें कि जहांगीराबाद ग्राम पंचायत में जहांगीराबाद के अतिरिक्त अन्य आठ मजरा गांव इसी ग्राम पंचायत में जुड़े हुये हैं जिनकी जहांगीराबाद से दूरी लगभग चार किलोमीटर तक है। आबादी के लिहाज से भी ग्राम पंचायत की आबादी भी पन्द्रह से बीस हजार के लगभग है। लगभग पन्द्रह वर्षों से कोई भी सफाईकर्मी ग्राम पंचायत में नहीं रहा। इधर कुछ महीनों से एक सफाई कर्मी की नियुक्ति हुई थी जिसका भी स्थानान्तरण कहीं और हो गया है। रोस्टर के द्वारा केवल प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय की ही सफाई होती थी। गांव में सफाई कर्मी साफ सफाई नहीं करते थे।

क्या है नियम

नियम के अनुसार प्रत्येक राजस्व गांव में एक ही सफाई कर्मी की नियुक्ति होती है परन्तु जहांगीराबाद ग्राम पंचायत बड़ी ग्राम पंचायत है जिसमें फरदापुर, मवासेपुर, मीनापुर, गनुवापुर, रघुनाथपुर, अहरोरी, दानपुरवा व कहारनपुरवा आदि आठ मजरा गांव भी शामिल हैं। आबादी को देखते हुए एक सफाईकर्मी पूरी ग्राम पंचायत तो दूर जहांगीराबाद गांव की सफाई भी नहीं कर पाता है और जल्द ही ट्रांसफर करा कर भाग जाता है।

इस सम्बन्ध में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुनीर अहमद अंसारी ने बताया कि बहुत समय के बाद जहांगीराबाद में एक सफाईकर्मी विमलेश अवस्थी की नियुक्ति हुई थी। उसने भी बिना बताये लगभग पन्द्रह बीस दिन पहले अपना स्थानान्तरण कहीं अन्यत्र करा लिया है। इस समय कोई भी सफाई कर्मचारी नहीं है जिससे यह समस्या उत्पन्न हुई है। प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि जिम्मेदार अधिकारियों को आबादी को देखते हुए इस ग्राम पंचायत में कम से कम तीन सफाई कर्मियों की नियुक्ति करनी चाहिए। इतनी बड़ी ग्राम पंचायत में जो भी सफाई कर्मी आता है वह कुछ ही दिनों में अपना ट्रांसफर करा कर चला जाता है। वैसे किसी अन्य मद से वैकल्पिक व्यवस्था कर सफाई करायी जायेगी।

इस बारे में सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सफाई कर्मी का ट्रांसफर हो गया है। मैं जल्द ही व्यवस्था करा कर तीन-तीन सफाई कर्मियों की टोली को सप्ताह में तीन दिन जहांगीराबाद ग्राम पंचायत में भेज कर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराऊंगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें