अटरिया(सीतापुर) थाना अटरिया के ग्राम मचवा खेड़ा अंतर्गत ओम ब्रिक फील्ड में रात के समय नशे में धुत मजदूरों में आपस ने विवाद किया। विवाद में एक मजदूर को हसिया मार दिया। हाशिया लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
गुरुवार शाम भट्टे के मुंशी कृष्णा निवासी कस्बा पचपेड़ी जिला विलाश पुर(छत्तीसगढ़) ने ईट भट्टे पर काम करने वाले सभी मजदूरों को सफ्ताहिक मजदूरी का वितरण किया । जिसमें सभी लोग बाजार से शराब व मांस इत्यादि खरीद कर लाये। रात खाना खाने के बाद मजदूर नशे की हालत में मस्त हो गए और आपस मे गाली गाली गलौज कर विवाद करने लगे। कुछ ही देर में मारपीट करने के साथ किसी ने दिलेस्वर के सीने में हसिया मार दिया। जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा।
उसकी मौत हो गई। दिलेश्वर कुमार केवट निवासी उगर थाना पचपेड़ी, जिला -विलासपुर (छत्तीसगढ़) अपनी माँ मुन्नी बाई के साथ मचवा खेड़ा स्थित ओम ब्रिक फील्ड पर ही बने आवासो में रहकर ईट पथाई का कार्य करता था। सुबह सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुचीं। घटनास्थल का निरीक्षण सीओ सिधौली आलोक प्रसाद ने भी किया। थानाध्यक्ष रोहित दुबे ने बताया कि मृतक की माँ मुन्नी बाई की तहरीर पर मजदूर दुर्गेश निवासी थाना पचपेड़ी जिला -विलासपुर (छत्तीसगढ़) के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। मजदूरों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।