
महमूदाबाद, सीतापुर । रामपुर मथुरा मार्ग पर मौरंग लदा डम्फर का कम्प्रेशर अचानक टूट गया। कम्प्रेशर टूटने से डम्फर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे महमूदाबाद-रामपुर मथुरा-रेउसा मार्ग पर आवागमन करीब एक घंटा बाधित रहा। कड़ी मशक्कत के बाद डम्फर को सड़क से हटाकर किनारे किया गया। दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बताया जाता है कि डम्फर से दयाल ट्रेडर्स पर मौरंग उतारी जा रही थीकि तभी अचानक डम्फर का कम्प्रेशर टूट गया जिससे डम्फर पलट गया।
रामपुर मथुरा मार्ग पर मौरंग लदा डम्फर का कम्प्रेशर अचानक टूट गया। कम्प्रेशर टूटने से डम्फर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे महमूदाबाद-रामपुर मथुरा-रेउसा मार्ग पर आवागमन करीब एक घंटा बाधित रहा। कड़ी मशक्कत के बाद डम्फर को सड़क से हटाकर किनारे किया गया। दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बताया जाता है कि डम्फर से दयाल ट्रेडर्स पर मौरंग उतारी जा रही थीकि तभी अचानक डम्फर का कम्प्रेशर टूट गया जिससे डम्फर पलट गया।