सीतापुर। महमूदाबाद सदरपुर पुलिस ने तीन दिन पूर्व ई-रिक्शे में रखी नकदी व चांदी का सिक्का चोरी किए जाने की घटना का खुलासा करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों के पास से चोरी किया गया चांदी का सिक्का व नकदी बरामद हुई है। घटना में शामिल एक अन्य चोर की तलाश पुलिस कर रही है। सदरपुर थानाक्षेत्र के लंघनिया निवासी शिव कुमार पुत्र रमेश कश्यप के ई-रिक्शा में रखी 15 सौ रुपए की नकदी व चांदी का सिक्का चोरी हो गया था।
पीडि़त द्वारा स्थानीय थाने में केस दर्ज कराया गया था। थानाध्यक्ष अजय रावत ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाने के एसआई सुनील कुमार सिंह ने मयफोर्स शुक्रवार की सुबह हुसैनपुर पुल के पास से दो संदिग्ध युवकों को रोंका। तलाशी लेने पर दोनों युवकों के पास से एक हजार रुपए की नकदी व एक चांदी का सिक्का बरामद हुआ।
पूंछतांछ में दोनों युवकों ने अपना नाम सर्वेश यादव पुत्र हरेश निवासी त्रिलोकपुर व त्रिवेणी पुत्र भारत निवासी बद्रीपुरवा मजरे शिवरुखकलां बताया। जांच के दौरान पता चला की ई-रिक्शे से हुई चोरी की घटना को उक्त दोनों लोगों ने अपने एक साथी के साथ मिलकर अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों युवकों को धारा 379, 411 व 504 आईपीसी के तहत जेल भेज दिया।