सीतापुर : खबर का असर- समय पर विद्यालय ना पहुंचने वाले शिक्षकों का रोका गया वेतन

  • प्राथमिक विद्यालय असईपुर-रेउसा का दैनिक भास्कर ने शनिवार को देखी थी हकीकत
  • खबर प्रकाशन के बाद हरकत में आया शिक्षा विभाग

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

सीतापुर। दैनिक भास्कर में खबर प्रकाशन के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया और वहां पर तैनात सभी शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया है। बताते चलें कि शनिवार को दैनिक भास्कर द्वारा रेउसा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय असईपुर की हकीकत देखी गई थी। जहां पर साढ़े नौ बजे तक कोई शिक्षक नहीं आया था।

स्कूल के बाद पढ़ने के लिए आए छात्र खेल रहे थे। दैनिक भास्कर ने जब उन छात्रों से जानकारी की तो उन्होंने बताया कि मास्टर साहब तो रोज इसी तरह से आते है। जिसको लेकर दैनिक भास्कर ने पहले डिजिटल टीवी पर खबर चलाई और फिर रविवार के अंक में साढ़े नौ बजे तक नहीं खुला प्राथमिक विद्यालय असईपुर नामक शीर्षक से खबर प्रकाशित की। खबर के डिजिटल पर चलने और प्रकाशन के बाद अचाने शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया।

डीएम और सीडीओ के निद्रेश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह ने सभी का तत्काल प्रभाव से वेतन रोकने की कार्रवाई की है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया के प्राथमिक विद्यालय असईपुर के सभपी शिक्षकों का वेतन रोकने की कार्रवाई की गई है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन