स्वास्थ्य विभाग में कंप्यूटर आपरेटर के पद पर भर्ती कराने के नाम पर की गई ठगी
सीतापुर। थाना खैराबाद क्षेत्र में नौकरी दिला जाने के नाम पर 80000 रूप्या ठगी करने का एक मामला सामने आया है। कई महीने तक पैसे ना मिलने के बाद पीडि़त ने पुलिस अधीक्षक का दरवाजा खटखटाया और न्याय की गुहार लगाई तो एसपी के निर्देश पर थाना खैराबाद पुलिस ने धारा 419, 420, 467, 468, 471 तथा 604 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार थाना रामकोट के ग्राम जमुनापुर मजरा जैयतीखेड़ा निवासी सर्वेश कुमार पुत्र सोहनलाल द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर जो मुकदमा दर्ज किया गया है उसमें कहा गया है कि गांव के ही निवासी अंकुर वर्मा पुत्र राधेलाल तथा विमला देवी पत्नी राधेलाल को उसने 80000 रूप्या तथा नौकरी लगवाने के नाम पर शैक्षिक प्रमाण पत्र, कंप्यूटर प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड तथा फोटोकापी दिए थे। यह सब खैराबाद सीएचसी के बाहर दिलाए गया था। उस वक्त उसके साथ में दो अन्य भी लोग मौजूद थे।
एसपी के निर्देश पर थाना खैराबाद में दर्ज हुआ छह धाराओं में मुकदमा
सर्वेश कुमार की माने तो उनका कहना है कि विपक्षी एक तथा दो ने स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर कंप्यूटर ऑपरेटर के स्थान पर नौकरी दिलाए जाने को लेकर ₹80000 तथा विभिन्न कागजात लिए थे। जब उसने कई बार नौकरी दिलाने को कहा तो इन लोगों ने कहा कि इसमें टाइम लगेगा और टाइम आने पर तुम्हारी नौकरी लगवा दी जाएगी लेकिन जब काफी समय बीत गया और नौकरी नहीं लगी तब पीडि़त ने अपने शैक्षिक प्रमाण पत्र तथा दिए गए रुपए वापस मांगे तो विपक्षियों ने कहा कि तुम्हें जो कुछ करना हो कर लो अभी पैसा नहीं मिलेगा।
जिस पर उसने तहरीर दी और पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। बताया जाता है कि विमला देवी आशा संगिनी के पद पर कार्यरत थी जिसमें उसने विभिन्न फर्जी अभिलेख लगाकर नौकरी पाई थी। जब इसकी पोल सर्वेस ने खोलने की कोशिश की तो उसने इस्तीफा भी दे दिया। मामले को लेकर थाना खैराबाद थानाअध्यक्ष का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है मामले की छानबीन कर कानूनी कार्रवाई शीघ्र कानूनी कार्रवाई की जाएगी।