सीतापुर : नवविवाहिता पुत्री की तलाश में दर दर भटक रहे बुजुर्ग दंपति

साण्डा (सीतापुर)। बिहार के सीवान जिला निवासी बुजुर्ग दंपति मोहर्रम एवं फरगूदा अपनी नवविवाहिता पुत्री कमरुन की तलाश में दर दर खाक छान रहे हैं। लेकिन कहीं से न्याय नहीं मिल पा रहा है। मोहर्रम ने रोते हुए बताया फरवरी माह में अपनी पुत्री कमरुन का विवाह साण्डा कस्बा निवासी शरीफ पुत्र सिरदार के साथ किया था।

लगभग बीस दिन से लापता है बेटी

28 अप्रैल को शरीफ ने फोन पर बताया कि कमरुन गायब है।खबर पाकर कमरुन के माता-पिता आनन फानन में साण्डा पहुंचे जहां शरीफ ने कहा मुझे नहीं पता तुम्हारी बेटी कहां है। काफी खोजबीन के बाद भी कमरुन का पता नहीं चला तो बुजुर्ग दंपति ने साण्डा चौकी से लेकर पुलिस अधीक्षक तक प्रार्थनापत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है लेकिन हर जगह से निराशा ही हाथ लगी है।साण्डा आकर बुजुर्ग दंपति को पता चला कि शरीफ पहले से ही शादीशुदा है। बुजुर्ग दंपति ने शरीफ की पूर्व पत्नी लल्ली ,यासीन कबाड़ी और रहीसुल पुत्र फुंटी पर अपनी बेटी को गायब करने का आरोप लगाया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक