सीतापुर : भारी बारिश होने से विद्युत आपूर्ति हुई ठप, गांव में छाया अंधेरा

सीतापुर। बिसवां क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते लोगो का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सड़को पर तो भारी जल भराव होने और बरसात रुक जाने के बाद जगह-जगह उत्पन्न कीचड़ से लोगो चलना-फिरना, निकलना मुहाल हो गया है। लोगो की हालत बददत्तर हो गयी है। बरसात के कारण मुख्य मार्गो पर पानी चल रहा है। सरकारी भवनों में पशु चिकित्सालय परिसर पूर्ण रुप से जल मग्न है और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी जगह-जगह पानी भर गया है जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है।

विधुत आपूर्ति शहरी क्षेत्रो में तो कई-कई घण्टे बाधित रह ही रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में तो हालात और भी खराब है। वहां नाम मात्र ही आपूर्ति हो रही है। जिससे उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार बारिश और तेज हवाओं के चलते खेतों में लगी फसल अरहर, उड़द, तिल्ली, मूंगफली, मक्का, तोरई, लोकी कद्दू, भिंडी आदि फसलों को तो नुकसान हो ही रहा है। साथ ही गन्ने की फसल भी खेतों में गिर रही है जिससे किसानों को काफी समस्या खड़ी हो रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन