सीतापुर : ईएमई ने कमरे में घुसकर ईएमटी की जमकर कर दी पिटाई

सीतापुर। लहरपुर सीएचसी एम्बुलेंस सेवा के संचालन के लिए तैनात ईएमई ने रूम में घुस कर एम्बुलेंस पर ईएमटी की जम कर पिटाई की। यही नहीं पुलिस के जाने पर रिवाल्वर से गोली मारने की भी धमकी दी। घटना के सम्बन्ध में दोनों पक्षों की ओर से पुलिस तहरीर दी है। जिस पर पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी पालिका चुनावों में हाजी जावेद की जीत की खुमारी भी नहीं उतरी है लेकिन उनके करीबियों ने अपने रंग दिखाने शुरू कर दिए है। ऐसा ही मामला लहरपुर सीएचसी में सामने आया है। जहां नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष के सबसे करीबी माने जाने वाले महेंद्र अवस्थी के भतीजे अभिषेक अवस्थी निवासी फत्तेपुर ने एम्बुलेंस पर तैनात एक कर्मचारी की लात घूंसो से जमकर पिटाई कर दी।

सीएचसी लहरपुर की घटना, दोनों पक्षों ने दी तहरीर

बताते चले कि अभिषेक अवस्थी लहरपुर सीएचसी में एम्बुलेंस सेवा के संचालन के लिए ईएमई के पद पर तैनात है। जहां सोमवार की सुबह एम्बुलेंस संख्या यूपी 32 ईजी 6086 पर ईएमटी के पद पर तैनात संदीप कुमार पुत्र सनत कुमार निवासी बाबुरिया बाराबंकी से किसी बात को लेकर नाराज हो गया और उसके कमरे घुस कर उसकी लात घूसो से जमकर पिटाई कर दी।

संदीप का आरोप है कि पुलिस में जाने पर लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारने धमकी भी अभिषेक ने सामूहिक रूप से दी। घटना के बाद कोतवाली पहुंचे संदीप ने घटना के वीडियो फुटेज दिखा कर तहरीर दी। वहीं अभिषेक की ओर से भी पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर केस दर्ज कर घटना कि जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें